UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. उम्मीदवार घोषित करने से लेकर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. वहीं टिकट नहीं मिलने पर नेता दलबदल भी कर रहे हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने पार्षद पद के लिए खाता खोल दिया है. यहां गाजियाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 89 वैशाली से राजकुमार भाटी निर्विरोध चुने गए हैं. पिछली योजना में इनकी धर्म पत्नी पार्षद थीं. इनके सामने किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया.
क्या कहा निर्विरोध चुने गए पार्षद ने
वहीं एबीपी गंगा ने बीजेपी से निर्विरोध चुने गए पार्षद से बात की तो उन्होंने इसपर कहा कि क्षेत्र में मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं. पिछली योजना में मेरी धर्मपत्नी पार्षद थीं और अब पार्टी ने मुझे टिकट दिया था. 24 मई को हमेने नामांकन किया था. मेरे सामने किसी भी पार्टी ने नामांकन नहीं किया. वहीं आज मुझे निर्विरोध चुन लिया गया. काफी विकास के कार्य किए गए हैं. जनता का पूरा विश्वास है. उनके विश्वास के आधार पर ही आज मुझे निर्विरोध चुना गया है. अब 100 वार्ड में से भाजपा 99 पर चुनाव लड़ेगी. मुझे निर्विरोध चुन लिया गया है.
मतदान की तारीखें
वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी पूरा जोर लगा रही हैं. प्रदेश में 4 मई को पहले चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. मतगणना 13 मई को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. निकाय चुनाव में इसबार 4.32 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसबार 14,648 पदों के लिए चुनाव होगा. विपक्ष जहां योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में लगा हुआ है तो वहीं सरकार बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वोट मांग रही है.