UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के रामपुर (Rampur) में नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता मामून शाह खान ने सीट महिला आरक्षित होने पर 45 घंटे में जीवनसाथी ढूंढ लिया है. उन्होंने चुनाव की खातिर शादी करने का फैसला लिया है. नामांकन से दो दिन पहले आज नेता जी का निकाह होगा. इसके लिए शादी कार्ड भी छप चुके हैं. रामपुर नगर पालिका की सीट महिला आरक्षित हुई तो नेताजी ने ब्याह रचाने की तैयारी कर ली. वे अब हाथों में मेहंदी लगाकर सेहरा बांध कर पहले तो दुल्हन लाएंगे फिर कल से ही नई दुल्हन के लिए टिकट मांगेंगे. रामपुर में पूर्व नगर अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मामून शाह खान पिछले 25 सालों से नगर पालिका सदर के चुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आखिरी वक्त में सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई. इससे मामून शाह खान का गणित अविवाहित होने के चलते गड़बड़ा गया.


45 घंटे में खोजी दुल्हनिया
आखिरकार मामून शाह खान ने तुरंत निकाह कुबूल करने की तैयारी की है, ताकि अपनी दुल्हन को नगर पालिका की चेयरपर्सन का उम्मीदवार बना  सकें. चेयरमैन बनने और चुनाव लड़ने का सपना संजोए बैठे कांग्रेसी नेता ने इसका एक अनोखा तरीका निकाल लिया. मामून शाह खान ने 45 घंटों के अंदर ही अपने लिए दुल्हनिया खोज ली. वहीं वह अब रामपुर के मोहल्ले अंगूरी बाग की रहने वाली शना खानम से शादी करने जा रहे हैं. मामून शाह नगर निकाय चुनाव के नामांकन से 2 दिन पहले 15 अप्रैल को आज निकाह करेंगे. इस निकाह का आयोजन हसीन मैरिज हॉल में आज 15 अप्रैल को रात 10:30 बजे होगा.


बांटे जा रहे हैं कार्ड
बता दें कि 17 अप्रैल को रामपुर में निकाय चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख है और आज 15 अप्रैल को नेताजी का निकाह है. इसे देखते हुए लोग कह रहे हैं  “ये नेतागिरी जो न करवाए वह कम ही है”. वही कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर अपील जारी कर लोगों को निकाह में शामिल होने की दावत दी. उन्होंने लिखा है कि...मेरे सभी अज़ीज़ दोस्तों, बुज़ुर्गो, भाइयों मुझसे मोहब्बत करने वालों कल मेरी शादी में आप सभी लोग हसीन मैरिज हॉल में रात 10.30 बजे पहुंचें. इसके लिए नेता जी की शादी के कार्ड भी छाप चुके हैं और दोस्तों को बांटे जा रहे हैं.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए रालोद ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें-किसे कहां से मिला टिकट