UP Nagar Nikay Chunav 2023: क्या निकाय चुनावों में आरक्षण से BJP को मिलेगा फायदा? जानें क्या कहती है जनता
UP Nagar Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, चुनावी मुद्दों पर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एक सर्वे किया है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. 4 मई को पहले व 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इसी बीच निकाय चुनावों को लेकर सीवोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया है, जिसमें यूपी की जनता से बीते पांच सालों में मेयर और नगरपालिका द्वारा किए गए काम, कानून व्यवस्था, अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर सवाल पूछे गए जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बता दें कि इस सर्वे में 3352 लोगों की राय ली गयी.
सवाल- जनता से पूछा गया कि क्या अतीक हत्याकांड का बीजेपी को चुनावों में फायदा मिलेगा?
इस पर 55% लोगों ने कहा चुनावों में अतीक का मुद्दा असर नहीं करेगा.
सवाल- क्या वो नगर निगम, नगर पालिका द्वारा किये गए काम से संतुष्ट हैं?
इस पर 23 फीसदी लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट है, जबकि 20 फीसदी लोगों ने काम को लेकर नाखुशी जाहिर की.
सवाल- क्या कानून व्यवस्था यूपी निकाय चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है?
इस पर 58 फीसदी लोगों ने हां, 21 फीसदी लोगों ने नहीं और 21 फीसदी लोगों ने इस प्रश्न पर कोई जवाब नहीं दिया.
सवाल- क्या सपा अतीक के मुद्दे से पीछे हट रही है?
इस पर 36 फीसदी लोगों ने हां, 27 फीसदी ने ना और 37 फीसदी लोगों ने कोई जवान नहीं दिया.
सवाल- क्या राहुल को मोदी सरनेम केस में माफी मांग लेनी चाहिए?
इस प्रश्न पर यूपी की 43 फीसदी जनता ने हां, 38 फीसदी ने नहीं और 19 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.
43 हां, 38 नहीं 19 पता नहीं.
सवाल- जब निकाय चुनाव में आरक्षण से बीजेपी को फायदा होगा?
इस पर 42 फीसदी लोगों ने कहा हां, 32 फीसदी ने नहीं और 26 फीसदी ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed Killed: 'राज खुलने के डर से विपक्ष ने कराई अतीक-अशरफ की हत्या', योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा