UP Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम से मैदान में है. प्रथम चरण का चुनाव 4 मई को है, जिसको लेकर नामांकन का आज अंतिम दिन था. सहारनपुर (Saharanpur) से डॉक्टर अजय सिंह को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP President Bhupendra Chaudhary), प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन ने सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक होटल सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर जीत का मंत्र दिया.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 4 तारीख को जो चुनाव होना है, भारतीय जनता पार्टी ने सभी नगर निकायों में, नगर पालिका में, वार्डों में, नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सहारनपुर में हमारे प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह का आज नामांकन था. नामांकन के बाद आज चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सालों में जो विकास के कार्य किए अपना वह रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाएंगे, हमें विश्वास है कि पिछली बार से अच्छे परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे.
विपक्षी गठबंधन पर क्या कहा भूपेंद्र चौधरी ने
विपक्षी गठबंधन के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे खिलाफ तत्कालिक गठबंधन लोग बनाते रहे हैं. आपने देखा होगा कि 2017 में भी दो युवा हमारे खिलाफ लड़े, 2019 लोकसभा में बुआ-बबुआ हमारे खिलाफ लड़े. उसके बाद 2022 में हमारे खिलाफ गठबंधन लड़े. उस गठबंधन की स्थिति आज क्या है. प्रदेश की जनता सब जानती है कि यह लोग सीजनल लोग हैं और चुनाव के समय ही भ्रमित करने के लिए गठबंधन बनाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर विधायक और सांसद तक सभी जनता के साथ खड़े हैं. 2 लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जनता ने भारी मतों से जिताने का काम किया है.
प्रयागराज की घटना पर क्या कहा भूपेंद्र चौधरी ने
प्रयागराज की घटना पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज की घटना का विषय संवेदनशील है और मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए ज्यूडिशियल कमिशन बनाया है. प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उनको चिन्हित करके कार्रवाई होगी. यह मुख्यमंत्री जी की दृढ़ इच्छा शक्ति है. एक ही वर्ग विशेष के माफियाओं को टारगेट किए जाने को लेकर सपा के आरोप पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या समाजवादी पार्टी हो इनके पास एक ही विषय है कि समाज के एक तबके को भयभीत कर इनके वोट लिए जाएं, और तो उनके पास कुछ बचा नहीं.
हम सबको साथ लेकर चल रहे-भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश और केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं कोई एक व्यक्ति कह दे कि निर्दोष को सताया गया है. हम प्रधानमंत्री के संकल्प सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारी किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन कुछ लोग समाज में भय का माहौल बनाके एक तबके को भयभीत करके वोट प्राप्त करते रहे. विपक्ष का यही एजेंडा है. समाज के विकास के लिए उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार हो या देश की सरकार हो हमारी सरकारों ने योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य सब पर बेहतरी के साथ काम किया है.