UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में चुनावों का मौसम शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश-उत्तरांचल की बागडोर संभाल रहे इमरान मसूद (Imran Masood) ने एबीपी गंगा से बातचीत की. उन्होंने चुनावी मुकाबले पर कहा कि प्रदेश में सिर्फ बसपा का मुकाबला बीजेपी से है. मुस्लिम मतों के रिझाने पर उन्होंने कहा कि क्या हिन्दू मुस्लिम से अलग कोई बात नहीं होती, क्या हम लोग अलग अलग हैं, क्या चुनाव के वक्त ही हम लोग हिंदू-मुस्लिम होते हैं, क्या चुनाव के बाद हमारे रिश्ते नहीं रहते, चुनाव से पहले नहीं रहते, ये देश सबका है, सब मिलकर साथ चलते हैं.


बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा चुनाव मैदान में उतरने और बसपा से मायावती द्वारा अभी किसी प्रकार के प्रचार में न उतरने पर इमरान मसूद ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह बहुत कमजोर हैं इसलिये उतर रहे हैं. हमें लगता है कि हम बहुत मजबूत हैं इसलिये खामोश हैं. 


हंगामे पर क्या कहा
2007 में नगर पालिका में इमरान मसूद के चेयरमैन रहते हुए जो हंगामा हुआ था और उसके बाद जो दंगा हुआ था यह सवाल बीजेपी द्वारा बार-बार उठाया जा रहा है. इस पर इमरान मसूद ने कहा कि जो हंगामा हुआ था और जो लोग करने वाले थे वह सब बीजेपी में चले गए. अब वह दूध के धुले हो गए, उनसे सवाल क्यों नहीं उठाया जाता. मैं वहां नहीं था जो वहां थे उनसे पूछो. मैं चेयरमैन था तो क्या मेरी जिम्मेदारी हो गई. क्या सब कुछ मैंने किया. मैं तो वहां था ही नहीं जो करने वाले थे सब बीजेपी में चले गए. 


बीजेपी पर साधा निशाना
इमरान मसूद ने कहा कि बीजेपी के पास ऐसी वाशिंग मशीन लगी हुई है कि आप आओ और बीजेपी में शामिल हो जाओ जो भी पाप किए हैं वह सब धुल जाते हैं. वहीं गठबंधन के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि बहन जी के बिना कोई गठबंधन नहीं चल सकता, बहनजी ही एकमात्र विकल्प हैं और उनके बिना कोई गठबंधन नहीं. उन्होंने दावा किया कि सहारनपुर नगर निगम चुनाव में 1,00,000 वोटों से जीत कर आएंगे.


UP Nagar Nikay Chunav: 'सदर विधायक बेवफा है', बस्ती में सपा के MLA की तस्वीर वाला पोस्टर हुआ वायरल