UP Nikay Chunav 2023: बाराबंकी में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्र की बिक्री, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
Barabanki Nikay Chunav 2023: सपा और रालोद गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं. कई सीटों पर दोनों पार्टियों में टकराव की स्थिति है. निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में दूसरे चरण में निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं. यहां 11 मई को मतदान है, जिसको लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्र की बिक्री हुई. जिले की सभी तहसीलों और कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल पर एकमात्र नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायत के होने वाले चेयरमैन व सदस्य वार्ड उम्मीदवारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी रही. जिले की कलेक्ट्रेट व नवाबगंज परिसर में नामांकन स्थल से लेकर बाहर तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.
कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी कार्यालय न्यायालय में नामांकन स्थल पर सन्नाटा छाया रहा. शहर में जगह जगह बैरिकेडिंग और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. जिले की नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद से सभासद चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने आये उम्मीदवारों ने बातचीत के दौरान कहा कि आज उन्होंने नामांकन पर्चे खरीदे हैं. अगर वे चुनाव जीतेंगे तो वार्ड में साफ सफाई और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बातचीत के दौरान आवास विकास से भाजपा सभासद पति प्रतिनिधि रहे प्रदीप मौर्या ने बताया कि अभी तक भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया हैं, आज उन्होंने नामांकन पत्र की खरीदारी की है.
राजनीतिक सरगर्मियां तेज
बता दें कि जैसे जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं. ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. सपा और रालोद गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं. कई सीटों पर दोनों पार्टियों में टकराव की स्थिति है. निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सभी दल जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.