UP Nikay Chunav 2023: वोटिंग से चंद घंटे पहले विपक्षी दलों को BJP का जोर का झटका, सपा-बसपा के कद्दावर नेता हुए पार्टी में शामिल
UP Nagar Nikay Chunav: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मेरठ से बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर गोविंद भाटी को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी (BJP) ने सपा-बसपा को एक बार फिर जोर का झटका दिया है. पहले चरण की वोटिंग से चंद घंटे पहले बीजेपी ने दोनों विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मेरठ से बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर गोविंद भाटी को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई तो समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा के साथ ही उन्नाव के गंज मुरादाबाद की ब्लॉक प्रमुख संध्या पटेल, महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह के साथ 72 बीडीसी और 60 ग्राम प्रधान ने बीजेपी ज्वाइन की.
हेमराज वर्मा को बीते लोकसभा चुनाव में सपा ने पीलीभीत से अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्नाव के वरिष्ठ नेता विवेक सिंह पटेल ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सपा बसपा व कांग्रेस के में तोड़फोड़ का सिलसिला शाहजहांपुर की अर्चना वर्मा से शुरू हुआ था. अर्चना वर्मा को सपा ने महापौर पद का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.
इन नेताओं ने भी थामा बीजेपी का दामन
इसके अगले दिन कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह के साथ ही शहर महासचिव संजय गिरी समेत कई लोगों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. सोमवार को बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक कानपुर के डॉ. केके सचान, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 7 बार विधायक रहे फर्रुखाबाद के नरेंद्र सिंह यादव ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 'बड़ा खेल' करेगी सपा, शिवपाल यादव ने खुले मंच से दी धमकी!
सपा नेता और फर्रुखाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष मोनिका यादव, फर्रुखाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सचिन सिंह यादव, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव और उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी भी बीजेपी में आ गए.