UP Politics News: सपा नेता और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने यह दावा भी किया कि सपा 2024 का चुनाव भी जीतेगी. इटावा (Etawah) के जसवंतनगर में एक निजी कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में आदित्य यादव ने कहा कि हमारी पार्टी जाति और धर्म को लेकर साथ चलती है और हम निकाय चुनाव में विकास को मुद्दा बनाएंगे.


आदित्य यादव ने सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के बयान पर जवाब देते हुए कहा, 'हमारी पार्टी सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हम सभी को साथ में लेकर चल रहे हैं. सपा के लोग विकास को मुख्य मुद्दा बनाकर निकाय चुनाव में लड़ेंगे. बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है और सिर्फ एमओयू साइन किए हैं, कहीं कोई काम नहीं हुआ है.' सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है, इससे जुड़े एक सवाल पर आदित्य यादव ने कहा, 'नेताजी ने हर वर्ग के लिए काम किया है. वैसे हम सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि नेताजी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया लेकिन नेताजी का कद इन सब सम्मानों से बहुत बड़ा है.'


बीजेपी को केंद्र से उखाड़ देंगे- आदित्य यादव
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी किस तरह कर रही है? इस सवाल पर आदित्य यादव ने कहा, '2024 के चुनाव को लेकर भी पार्टी तैयारी कर रही है. समाजवादी पार्टी एक बड़ा राजनीतिक दल है और सभी को साथ लेकर हम बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकेंगे.' यूपी में जल्द ही 17 नगर निगमों पर चुनाव कराए जाएंगे. जिलेवार आरक्षित सीटों की सूची भी जारी की जा रही है और पार्टियां केवल चुनाव की तारीख के घोषणा का इंतजार कर रही हैं. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'मायावती पसंद नहीं तो इस नेता को बनाएं पीएम उम्मीदवार', ओम प्रकाश राजभर का सुझाव