UP Nikay Chunav 2023: रामगोपाल यादव ने यूपी निकाय चुनाव में किया सपा की जीत का दावा, बोले- 'अगर प्रशासन...'
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के चुनाव में 11 मई को वोटिंग होगी, जिसके लिए मंगलवार को प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया.
UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही रामगोपाल यादव ने प्रशासन पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन निष्पक्ष मतगणना करा दें तो हम पूरे यूपी में रिकॉर्ड सीटें जीतेंगे.
गौरलतब है कि यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के चुनाव में 11 मई को वोटिंग होगी, जिसके लिए मंगलवार को प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया. यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती 13 मई को होगी. इस मौके पर रामगोपाल यादव ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर बयान दिया और बीजेपी की सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार का धंधा है. चुनाव के समय ऐसी फिल्में बनती हैं.
'द केरला स्टोरी' फिल्म यूपी में टैक्स फ्री
रामगोपाल यादव ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने के लिए 'द केरला स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म लाई जाती हैं. बता दें कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी.
सीएम योगी पर साधा निशाना
इस दौरान सपा महासचिव ने सीएम योगी के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथों में तमंचे दिए. रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम योगी के बारे में पूरा देश जानता है कि उनका अतीत क्या था. यही नहीं रामगोपाल यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने मणिपुर हिंसे को केंद्र सरकार की असफलता बताया.
ये भी पढ़ें- Watch: युवक ने सांड को घोड़े की तरह दौड़ाया, अखिलेश यादव बोले- 'गांजे के नशे में कुछ भी चलाना...'