UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करीब आता देख गहमागहमी बढ़ गई है. बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाईलाल को उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. बसपा से निषिद्ध श्रीवास्तव उर्फ निशु चुनाव मैदान में हैं. सपा ने लक्ष्मण गुप्ता पर दांव लगाया है. टिकट बंटवारे से सपा के वोटों में बिखराव है. सपा के वरिष्ठ नेता नारद राय का पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता को समर्थन नहीं है. बागी और निर्दलीय उम्मीदवार संजय उपाध्याय के पक्ष में नारद राय खड़े हैं. सपा के दूसरे बागी उम्मीदवार निषिद्ध श्रीवास्तव उर्फ निशु भी चुनाव मैदान में हैं. बसपा ने निषिद्ध श्रीवास्तव उर्फ निशु पर भरोसा जताया है. 


बलिया में बागियों ने बढ़ाई सपा की टेंशन


टिकट कटने से नाराज बागी सपा के घोषित उम्मीदवार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस बार नगर पालिका बलिया की सीट पर लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाईलाल और निर्दलीय उम्मीदवार संजय उपाध्याय के बीच है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी की जंग में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव नारद राय से खासा नाराज हैं. उनका कहना है कि नारद राय सपा के वरिष्ठ नेता हैं और निर्दलीय उम्मीदवार संजय उपाध्याय के लिए वोट मांग रहे हैं.


नारद राय एक तरह से सपा का और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विरोध कर रहे हैं. अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में नारद राय शामिल हैं. वक्त आने पर नारद राय के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरे सामने ही नारद राय से लक्ष्मण गुप्ता को जीताने के लिए कहा था. पिछले विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण गुप्ता का टिकट काटकर नारद राय को मिला था.


 अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी का दावा


मगर नारद राय नाम के अनुसार काम कर रहे हैं. बलिया नगर पालिका सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाईलाल का दावा कुछ अलग ही है. उनका कहना है कि कल महाराज रैली में जन सैलाब उमड़ा था. बूथ स्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं और कारोबारियों की सहभागिता थी. महाराज के आने से बीजेपी की लहर सुनामी में बदल गयी. पूरा नगर योगीमय, मोदीमय और भाजपामय हो गया.


उन्होंने चुनाव में जीत का दावा किया. सपा उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता आम लोगों के बीच 18 घंटे मेहनत करने का दावा करते हैं. इसलिए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. लक्ष्मण गुप्ता ने नारद राय पर कहा कि अखिलेश यादव के साथ नहीं है तो हमारे साथ कैसे रहेंगे?


टिकट कटने से पहले बसपा उम्मीदवार सपा में थे. अब साइकिल का साथ छोड़कर कर हाथी की सवारी कर रहे हैं. बसपा के बलिया नगर पालिका अध्यक्ष सीट से उम्मीदवार हैं. उनका दर्द और दावा अलग ही है. उनका कहना है कि मैं 20 वर्षों से सपा में था. लोगों से अपनत्व और सबका आशीर्वाद मेरे साथ है. सपा ने समर्थन देने का वादा किया है. 


UP Nagar Nikay Chunav: बरेली मेयर प्रत्याशी के लिए BJP ने झोंकी ताकत, एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों का मिला साथ