Etawah News: यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 (UP Nagar Nikay Chunav) के मद्देनजर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के चलते समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने नगर पंचायतों के लिए सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने ये लिस्ट जारी की है. इकदिल नगर पंचायत से सपा ने प्रवीन कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बकेबर नगर पंचायत से अरब उल्ला खां उर्फ बल्ले को उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके साथ ही लखना नगर पंचायत से सतीश चंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. 


इटावा में 3 नगर पालिका परिषद और 3 नगर पंचायतों में इकदिल नगर पंचायत को सबसे प्राचीन नगर पंचायत का दर्जा मिला हुआ है. इस बार नगर पंचायत इकदिल की सीट को अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व किया गया है, जिसके चलते पहली बार इकदिल में  प्रवीन कुमारी को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि इटावा में दूसरे चरण में नगर पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं.




बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने


इटावा वैसे तो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. इटावा में 11 मई को दूसरे चरण में चुनाव होने के चलते नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू कर दी गई है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने 18 अप्रैल को इटावा की इकदिल, बकेबर, लखना से अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर सपा ने गठबंधन दलों की नाराजगी के बीच कुछ सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने पश्चिमी यूपी के बड़ौत और बागपत नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.


यह भी पढ़ें:-


ABP C Voter Survey: माफिया अतीक अहमद की हत्या और बेटे असद के एनकाउंटर से बीजेपी को नुकसान होगा? सर्वे के आंकड़े चौंका देंगे