UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवर को यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए अपने एक और मेयर प्रत्याशी का एलान कर दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सहारनपुर सीट (Saharanpur Mayor) से एक बार फिर मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेला है. इसी जानकारी सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. 


सपा ने सहारनपुर सीट पर सोमवर को मेयर उम्मीदवार का एलान कर दिया. पार्टी ने ट्वीट कर सोमवार को उम्मीदवार का एलान करते हुए लिखा, "सहारनपुर नगर निगम के महापौर पद हेतु श्री नूर हसन मलिक जी को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाता है." हालांकि इससे पहले भी पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. सपा ने इससे पहले मुरादाबाद सीट पर मेयर पद के लिए रईश उद्दीन और शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया था. 


Atiq Ahmad Shot Dead: कौन है 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम जिसका मरने से पहले अशरफ ने लिया था नाम?


बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
इससे पहले बीजेपी ने अपने दल मेयर उम्मीदवार की सूची रविवार को जारी की थी. बीजेपी ने सुषमा खड़कवाल को लखनऊ से, मंगलेश श्रीवास्तव को गोरखपुर से और अशोक तिवारी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था. मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, सहारनपुर से अजय कुमार, मथुरा-वृंदावन से विनोद कुमार अग्रवाल और झांसी से बिहारी लाल आर्य को प्रत्याशी बनाया था. 


जबकि रविवार को सपा ने भी अपने छह मेयर प्रत्याशियों का एलान किया था. तब पार्टी ने बरेली से संजीव सक्सेना को, मथुरा से पंडित तुलसी राम शर्मा को, वाराणसी से ओपी सिंह को, आगरा से ललिता जाटव को, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्‍ला खां को और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया था.


गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव दो चरणों में चार मई और 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी