(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: डिंपल यादव को लेकर सपा ने बनाई बड़ी रणनीति, सबसे अहम होगा शिवपाल यादव का रोल
UP Nagar Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि कानपुर में समाजवादी पार्टी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: कानपुर (Kanpur) में समाजवादी पार्टी महापौर चुनाव (Mayor Election) के लिए कोई भी कोर कसर छोड़ती हुई नहीं दिख रही है. सियासी हवा को भांपते हुए आलाकमान खुद कानपुर में चुनाव प्रचार में उतरने का मूड बना चुका है. स्थानीय इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव को प्रचार युद्ध में उतारने की मांग की जा रही थी. अब खबर है कि आलाकमान की तरफ से स्थानीय इकाई को हरी झंडी मिल चुकी है.
यह माना जा रहा है कि आगामी 7, 8 और 9 तारीख को तीनों ही बड़े नेता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में कानपुर की सड़कों पर रैली और रोड शो करते हुए दिखाई पड़ेंगे. जानकार मान रहे हैं कि इससे समाजवादी पार्टी सियासी हवा को अपनी तरफ मोड़ने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि कानपुर में समाजवादी पार्टी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है. सपा को उम्मीद है कि यहां महापौर के चुनाव को जीता जा सकता है. ऐसे में सपा के चुनावी कार्यक्रम का अंत बड़े नेताओं से होगा.
UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह सपा में होंगे शामिल? अखिलेश यादव और शिवपाल के इस दांव ने बढ़ाई हलचल
सभी बड़े नेता कानपुर का दौरा करेंगे- वाजपेई
अमिताभ वाजपेई के मुताबिक चार-पांच दिन का चुनाव प्रचार बचा है. ऐसे में 7, 8 और 9 तारीख में सभी बड़े नेता कानपुर का दौरा करेंगे. अमिताभ की मानें तो शिवपाल सिंह यादव पार्टी के बड़े नेता हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है. कार्यकर्ताओं से उनका बड़ा गहरा जुड़ाव है और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा भी उनसे बहुत मिलती है. ऐसे में दुगनी शक्ति के साथ कार्यकर्ता चुनाव में लग जाता है. अब देखना दिलचस्प होगी कि सपा की रणनीति कितनी कामयाब होती है.