UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) गठबंधन में मंथन तेज हो गया है. राज्य में बीजेपी गठबंधन में संजय निषाद (Sanjay Nishad) की पार्टी भी शामिल है. अब निषाद पार्टी (Nishad Party) ने बीजेपी के सामने निकाय चुनाव के लिए अपनी डिमांड रख दी है. इस संबंध में निषाद पार्टी प्रमुख और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बयान दिया है. 


डॉ. संजय निषाद ने निकाय चुनाव में सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमने अपनी मांग बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के सामने रख दी है. संजय निषाद ने कहा, "हमने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से नगर पंचायत और नगर पालिका में नौ-नौ अध्यक्ष पदों पर चुनाव लड़ने के लिए सीट मांगी है. हमें मेयर की कोई सीट नहीं चाहिए." हालांकि अभी भी गठबंधन में सीटों को लेकर मंथन जारी है. 


UP Nikay Chunav 2023: ओम प्रकाश राजभर ने जारी की मेयर के 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, PM मोदी के गढ़ में इन्हें दिया टिकट


सीटों का नहीं हुई है बंटवारा
दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी गठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक अधिकारिक रुप से नहीं हो पाया है. राज्य में निकाय चुनाव के पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. इस वजह से सीटों के बंटवारों को लेकर सियासी अटकलें तेज होती जा रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी में टिकट के लिए कार्यालय में लंबी कतार लग रही है. अभी बीजेपी गठबंधन में निषाद पार्टी के अलावा अपना दल एस भी शामिल है.


हालांकि गठबंधन के सवाल पर संजय निषाद ने कहा, "सरकार ऐसी होनी चाहिए कि वो नगर पंचायत का विकास करे. मैं समाज और देश के भले के लिए राजनीति करने के लिए आया हूं. ये तभी संभव है जब ट्रिपल इंजन की सरकार हो. मैं जब सरकार के साथ हूं तो सरकार के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे जहां कार्यकर्ता जीत सकते हैं उनकी लिस्ट हमने दे दी है. जहां मेरा कार्यकर्ता लड़ सकता है उसकी लिस्ट हमने दे दी है."