Sanjay Nishad Praised Mulayam Singh Yadav: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी को लेकर एक बयान दिया है. अपने इस बयान में उन्होंने कहा की सपा में मुलायम सिंह के जाने के बाद अखाड़े के पहलवान सब खत्म हो गए. अब उनके यहां सब भाड़े के पहलवान आ गए हैं चाहे मौर्या हों या अन्य नेता. अब भाड़े के पहलवान के लोगों की सूची बनाना और जारी करना बहुत कठिन होता है. हमारे यहां अखाड़े के पहलवान हैं निषाद पार्टी और बीजेपी में, आराम से सूची जारी हो जाएगी. संजय निषाद ने ये बयान सपा में टिकट फाइनल करने को लेकर मची खींचतान पर दिया है.


वहीं अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर भी संजय निषाद ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा आज जनता सवाल पूछ रही है सपा और बसपा से कि आप पिछड़ा विरोधी, दलित विरोधी क्यों हो रहे हो. जब उमेश पाल की हत्या हुई, संदीप निषाद की हत्या हुई तब इनकी जबान से क्यों नहीं आवाज निकली, एक शब्द भी नहीं बोला. संदीप निषाद अतरौलिया में आते हैं, वहां सपा विधायक मिलने तक नहीं गए. इन्हें सिर्फ वोट के समय पिछड़े और दलित याद आते हैं, बाकी समय अपराधियों के साथ खड़े रहते हैं. यह अपराधियों को संरक्षण देते, हमारी सरकार सजा दिलाने का काम कर रही. मैं जिस समुदाय की राजनीति करता हूं उस समुदाय को कांग्रेस, सपा, बसपा सब ने ठगा.


संजय निषाद ने कहा कि 3 लोगों की हत्या अपराधियों ने की तब विपक्षी उनके पीड़ित परिजनो साथ क्यों नहीं खड़े हुए. आज अपराधी मारा गया तो उनके साथ खड़े हैं. यह लोग इसलिए उनके साथ खड़े हैं क्योंकि माना जाता है कि इन लोगों को सपा की सरकार में संरक्षण मिलता था. उनके सहारे इनकी सत्ता चलती थी, इन लोगों को सुरक्षा देती थी सरकार, इनके सहारे वोट लेते थे. यह चुनाव का समय है वह एक वर्ग का अपराधी है इसलिए उनके लिए बोल रहे क्योंकि बोलेंगे तो उस वर्ग के लोग इनसे खुश हो जाएगा ऐसा लगता है इन्हें. सपा और बसपा दोनों के समय ऐसे अपराधियों का बोलबाला था. इन दोनों ने उन्हीं के सहारे सत्ता सुख भोगा है इसीलिए हमारी सरकार में जब ऐसे लोग का एनकाउंटर हुआ तो दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दोनों ने अपराधियों के साथ खड़े होने का काम किया है. सपा बसपा दोनों का काम एक ही है जो एनकाउंटर को फर्जी बताकर अपराधियों के साथ खड़े हैं और राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.


UP Nikay Chunav 2023: असद अहमद के एनकाउंटर का यूपी निकाय चुनाव पर पड़ेगा असर? योगी के मंत्री ने दिया ये जवाब