Watch: सहारनपुर में अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखिए कैसे युवक रथ पर हो गया सवार
Saharanpur Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है, 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा, 13 मई को मतगणना होगी.
![Watch: सहारनपुर में अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखिए कैसे युवक रथ पर हो गया सवार UP Nagar Nikay Chunav 2023 Security lapse of SP chief Akhilesh Yadav during road show in Saharanpur Uttar Pradesh Watch: सहारनपुर में अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखिए कैसे युवक रथ पर हो गया सवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/51eda7afe2593d16bca4f21a00eb3c6e1683035039062486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां एक युवक अखिलेश की रथ पर सवार हो गया और सुरक्षा बलों को भनक तक नहीं लगी. जैसे ही उसे पकड़ा गया वहां हंगामा मच गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत धक्का देकर उसे रथ से नीचे उतारा. सुरक्षाकर्मियों की नजर जैसे की एक अज्ञात शख्स पर पड़ी वे हड़बड़ा गए. उसे बहुत मुश्किल से नीचे उतारा जा सका. सुरक्षाकर्मियों को इसमें पूरी ताकत लगानी पड़ी.
करने पहुंचे थे रोड शो
बता दें कि अखिलेश यादव यहां महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद प्रत्याशी के लिए रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. अब सवाल उठ रहे हैं कि इतने बड़े नेता की सुरक्षा में सेंध कैसे लग गयी. अखिलेश यह रोड शो सहारनपुर निकाय चुनाव को लेकर करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने यहां रोड शो शुरू किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया. अपने नेता को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता बहुत उत्साहित थे. इस दौरान अखिलेश ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला किया.
एक दिन बाद मतदान
बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिन बाद यानी 4 मई को होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के बड़े नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं 13 मई को एकसाथ सभी सीटों के लिए मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)