UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है. वहीं निकाय चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि मंगलवार को निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन होगा. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने बताया है कि बीजेपी (BJP) नेता सपा की जीत में मदद कर रहे हैं. 


सपा नेता ने कहा, "पूरे राज्य में सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. हम इटावा में तो लगे ही हुए हैं, इटावा तो हमारा क्षेत्र ही है. यहां तो सपा के सभी कार्यकर्ता भी लगे हैं. यहां कोई पार्टी में कमजोरी नहीं है. कल यहां एक मंत्री आए थे और एक औरैया में मंत्री आए थे. तब वो जनता से निराश थे. केवल अधिकारियों को निर्देश देकर जाते हैं. यहां पर भी कल मंत्री कह कर ही गए हैं. अपना विभाग को पूरी तरह से वेंटीलेटर पर डाल दिया है."


Suar Bypoll 2023: आजम खान बोले- 'मुझे क्या पता था बिल्ली ही चोर है, मलाई चट कर गई', बीजेपी को लेकर कही ये बात


कौन कर रहा है सपा की मदद?
शिवपाल यादव ने कहा, "वो केवल यहां के अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि किसी भी कीमत पर चुनाव जीताना है. लेकिन इटावा हमारा ग्रह जनपद है, जनता हमारा परिवार है. इटावा की जनता सब जानती है कि इटावा में विकास केवल सपा सरकार में ही हुआ है." उन्होंने ब्रजेश पाठक पर आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम बीजेपी के हैं लेकिन समाजवादी को जिताने का काम इलाहाबाद में भी कर रहे हैं और हो सकता है कि कल यहां भी कह के गए हों.


उन्होंने कहा, "बीजेपी के मंत्री बेईमान हैं. अपने विभाग संभाल नहीं पाते हैं. विभागों का बजट लौट जाता है. ये झूठ बोलने की ट्रेनिंग देते हैं." परिवारवाद वाले सवाल पर सपा नेता ने कहा, "हमारी पार्टी परिवारवाद नहीं है. सपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाता है और जनता सपा को जिताती है. बीजेपी के मुख्यमंत्री और मंत्री सभी जगह इसलिए चुनावी रैली कर रहे हैं कि उनको लगता है हम जीत नहीं पाएंगे और अधिकारियों के दम पर चुनाव बीजेपी जीतना चाहती है."