UP Nagar Nikay Chunav 2023 : सोनभद्र जनपद में चुनाव प्रचार (Election Campaign) चरम पर है. ऐसे में प्रत्याशी हर तरह के उपाय से जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं. जनता का मूड भांपने के लिए प्रत्याशी भी अपने स्तर से सर्वे भी करवा रहे हैं. जो लोग उनके खिलाफ हैं, उन्हें मनाने के लिए दरवाजे पर जाकर माथा टेकने का काम भी कर रहे हैं.
प्रत्याशियों का जनसंपर्क शुरू
सोनभद्र में नगर निकाय चुनाव 2023 की बिगुल बज चुका है. शनिवार से यूपी में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. जनपद सोनभद्र में प्रत्याशी अनोखा चुनावी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. प्रत्याशी घर-घर कैंपेन के साथ ही लोगों से कुशल क्षेम भी पूछ रहे हैं. उन्हें अखबार भी पढ़ा कर वोट मांग कर जिताने की अपील कर रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में है नाराजगी
चोपन नगर पंचायत चुनाव इस वक्त दिलचस्प हो गया है. पूरे प्रदेश में बीजेपी जहां अकेले चुनाव लड़ रही है. पूरे प्रदेश में बीजेपी ने केवल एक चोपन नगर पंचायत की सीट निषाद पार्टी को दी है. वहीं इस फैसले से बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज हैं. वे दबी जुबान से निषाद पार्टी के प्रत्याशी को हराने की बात भी कर रहे हैं. चुनाव कैम्पेन के दौर निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने चंद कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रचार करते हुए दिखे लेकिन उनके साथ बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता नहीं दिखा.
जानिए क्या है जनता की राय
वहीं चोपन की आम जनता की अपेक्षा है कि उन्हें साफ सुथरी सड़क, गली, मोहल्ले मिलें. लोगों को शुद्ध पीने के पानी के साथ अच्छी सड़कें मिलें. इस बार चोपन की जनता का कहना है कि बदलाव होना चाहिए. दूसरे लोगों को भी मौका मिले, जो काम ये नहीं कर पाए. हो सकता है दूसरा कर के दिखा दे. लोगों का कहना है कि जबतक आप दूसरों को मौका नही देंगे, तब तक कैसे पता चलेगा कि क्या काम नहीं हो पा रहा है. इस बार बदलाव होना चाहिए. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जो वर्तमान अध्यक्ष हैं, वो लोगो के घरों तक पहुंच रहे हैं. वह अपना काम कर रहे हैं. चोपन नगर पंचायत में सड़कें ठीक हैं. साफ सफाई भी ठीक है.
बीजेपी और निषाद पार्टी में कुछ ठीक नहीं
ऐसे में देखने से साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी और निषाद पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारे प्रत्यासी चुनाव में बड़े अंतराल जीत दर्ज करेंगे. यहां निषाद पार्टी नहीं, एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि हमलोग संजय निषाद के हाथ को मजबूत कर निषादों को जो सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है, उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे. हमारे नहीं, एनडीए के प्रत्याशी उस्मान अली हैं. लगातार उनके परिवार में चोपन नगर पंचायत की सीट रही है. इस बार भी रहेगी.
बीजेपी समर्थक मुझे ही जिताएंगे
बीजेपी के के बागी संजय जैन का कहना है कि मैं बीजेपी का वर्षों से निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं. पार्टी का डंडा झंडा ढोने वाला कार्यकर्ता हूं. मेरे साथ न्याय नहीं हुआ है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि बीजेपी के लगभग कार्यकर्ता समेत प्रधानमंत्री और मुुख्यमंत्री को मानने वाले मुझे ही चुनाव जिताएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि निषाद पार्टी के प्रत्यासी द्वारा धनबल का प्रयोग किया जा रहा है. वे हमेशा से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. आज सरकार बदल गयी तो पाला बदलकर निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में आ गए. लेकिन, जनता सब देख रही है.
निषादा पार्टी के प्रत्याशी पर लगाए आरोप
संजय जैन ने आरोप लगाया कि निषाद पार्टी के प्रत्याशी लगातार तीन बार से सपा के टिकट पर चुनाव जीते. यहां पर खूब भ्र्ष्टाचार किया. अब पाला बदल लिए, लेकिन मैं चुनाव जीता तो किसी एक का नहीं, सबका भला करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता का विकास है. नगर में स्वच्छता, पानी, सड़क, सीवर लाइन आदि की कमी है. बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मैं बीजेपी में हूं और मरते दम तक रहूंगा. एक ही परिवार के पास लगातार तीन बार से चोपन नगर की कमान है. इस बार बदलाव की उम्मीद जनता खुद कर रही है.
जनता का भरोसा हमारे साथ
निषाद पार्टी के प्रत्यासी उस्मान अली ने कहा कि यहां की जनता का पूरा विश्वास हमारे परिवार के साथ है. लगातार तीन बार से मेरे परिवार के सदस्यों को चुनाव जिताकर जनता जो विश्वास हमारे परिवार पर करती है, उस पर खरा उतरना मेरी प्राथमिता है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले कुछ भी आरोप लगा दें, लेकिन जनता ही तो चुनाव जिता रही है. मेरे बड़े भाई लगातार दो बार चुनाव जीते. इसके बाद उनकी हत्या हो गयी. इसके बाद मेरी भाभी को चुनाव जनता ने जिताया है.
उस्मान अली ने गिनाईं प्राथमिकताएं
उस्मान अली ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि कुछ इलाके नगर पंचायत में नए शामिल किये गए हैं, वहां पानी की समस्या है. उसपर ध्यान देना है. नगर में जैसी साफ सफाई व सड़क, पानी की व्यवस्था चलती चली आ रही है, वह बदस्तूर जारी रहेगा. कुछ व्यक्ति विशेष जरूर नाराज हैं, जो हमसे धन नही पा सके. ऐसे लोगों को मैं महत्व नहीं देता हूं. मेरे परिवार ने चोपन का विकास किया है और उसी पर मैं आगे बढूंगा.
आप प्रत्याशी का यह दावा
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शंकर निषाद ने बताया कि हम 15 साल से अखबार बांट रहे हैं. लोगों की समस्या को नजदीक से समझते हैं. हमने अपना कैपेन शुरू किया तो मन में आया कि जब हम लोगों के पास 15 साल से प्रति दिन डोर-टू डोर अखबार बांट रहे हैं तो क्यों न मुफ्त में अखबार बांट कर अपना प्रचार करें और वोट मांगें. अखबार बांटना हमारा सेवा का काम है. अखबार बांट कर नगर व देश दुनिया की खबर पहुंचा कर थोड़ी हम लोगों की मदद भी कराते हैं. हम तो उनका भला भी करते रहते हैं. लोग हमारी बात भी सम्मान से सुनेंगे और जो पार्टी के प्रचार की बात होगी उसे भी सुनेंगे.
क्या कहते हैं वीआईपी के जिलाध्यक्ष
वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांचल साहनी बताते हैं कि निषाद पार्टी को पूरे प्रदेश में केवल एक सीट एनडीए गठबंधन से मिली. उसमें भी किसी भी निषाद जाति के व्यक्ति को टिकट न देकर धनबल वाले व्यक्ति विशेष को टिकट दे दी गई. इससे निषादों में भी नाराजगी है. आप देख सकते हैं निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रचार कर रहे है. लेकिन, स्थानीय कोई भी निषाद समाज से जुड़ा व्यक्ति नहीं है, जो प्रचार कर रहे हैं. प्रचार करने वाले सभी बाहरी हैं. वैसे भी चोपन में लगातार निर्दलियों का ही कब्जा रहा है. इस बार भी कोई निर्दलीय प्रत्याशी जीत सकता है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: 'यूपी में पहले गुंडा टैक्स और रंगदारी वसूली होती थी', गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ