UP Nagar Nikay Chunav 2023: इटावा (Etawah) में आज नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब सपा ने अपने घोषित प्रत्याशी गुलनाज का टिकट काटकर पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता और चिंटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. अंतिम समय में टिकट कटने से नाराज गुलनाज अपने ससुर इदरीश अंसारी जो कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी माने जाते हैं के साथ बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर नामांकन करने पहुंचीं. इससे पहले आज सुबह गुलनाज जब घर से सपा से नामांकन करने निकली थीं तो नामांकन करने जाने से पहले आज सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाकर पुष्प भी अर्पित किए थे.
गुलनाज जब सैफई से इटावा कलेक्ट्रेट के लिए नामांकन करने के लिए निकलीं इसी बीच अखिलेश यादव के फरमान के बाद गुलनाज का टिकट काटकर कुलदीप गुप्ता की पत्नी को टिकट दे दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही गुलनाज और उनके ससुर इदरीस अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी से संपर्क किया. बसपा से हरी झंडी मिलते ही गुलनाज अंतिम समय में बसपा से नामांकन करने कचहरी पहुंचीं. इस दौरान बसपा कैंडिडेट गुलनाज ने समाजवादी पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है. सपा से नहीं तो बसपा से चुनाव जीतेंगे.
गुलनाज के ससुर ने क्या कहा
वहीं बसपा प्रत्याशी गुलनाज के ससुर शिवपाल के करीबी इदरीस अंसारी ने कहां कि कहीं भी टिकट कटने का कोई अंदेशा नहीं था. समाजवादी पार्टी द्वारा हमसे चार सेट भरवाए गए थे. नामांकन की पूरी तैयारी थी, लेकिन जैसे ही नामांकन के लिए घर से निकले वैसे ही चर्चाएं होने लगीं कि हमारी बहू का टिकट काट दिया गया है. मैंने इन चर्चाओं पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य अंकुर यादव ने खुद कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.
इदरीस अंसारी ने आगे बताया कि, इस बारे में बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसा हुआ है. आदित्य अंकुर यादव ने खुद कहा कि इस बात का मुझे बहुत बुरा लग रहा है. आदित्य, अखिलेश के चचेरे भाई अंशुल, अखिलेश के चाचा राजपाल सभी को बुरा लग रहा है. टिकट कटने में शिवपाल सिंह का हाथ नहीं है. जब शिवपाल सिंह की पार्टी में नहीं चल रही है तो फिर उनसे कोई शिकायत नहीं की.समाजवादी पार्टी ने हमारे और हमारे मुस्लिम समाज के साथ धोखा किया है, इसलिए हमनें बसपा को चुना. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.