UP News: 'सीएम को नहीं पता क्या है मेट्रो, सांड़ ट्रैफिक संभाल रहे', CM योगी पर अखिलेश यादव का निशाना
Gorakhpur Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव ने कहा गोरखपुर की अलग से किताब छप जाएगी कि 5 साल में कितनी घटनाएं हुई है, कितनी हत्याएं हुई हैं, बेटियों के साथ छेड़खानी हुई है, रेप हुआ है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम को नहीं पता है कि मेट्रो क्या होती है. महानगरों में सपा ने मेट्रो बनाई. उन्होंने कहा कि गोरखपुर (Gorakhpur) में सांड़ ट्रैफिक संभाल रहे हैं. गांव में 100 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं. गोरखपुर में 5 साल में इतने अपराध हुए कि इसपर एक किताब छप जाएगी. अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो नंबर एक पर उनका नाम होता.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग जो कानून व्यवस्था पर अधिक बोलते हैं. गोरखपुर की अलग से एक किताब छप जाएगी कि पिछले 5 साल में कितनी घटनाएं हुई है, कितनी हत्याएं हुई हैं, बेटियों के साथ छेड़खानी हुई है, कितनी महिलाओं के साथ रेप हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही लोग हैं जो हिंदू-मुस्लिम की खाई पैदा करते हैं. हमसे कहते हैं कि आप बड़े बड़ों की चार्जशीट दिखा रहे हो. हमें दिखा रहे हैं कि देखो इन लोगों पर बड़े-बड़े मुकदमे हैं.
यहाँ जाम की वजह से सड़कों पर गाड़ी तो नहीं चलती, लेकिन नालियाँ भरमे से हुए जलभराव में नाव ज़रूर चलती है। यहाँ जनता ने भ्रष्टाचार की नदी बहती देखी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2023
नालियाँ नगर के कुशासन से बजबजा रही हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में गोरखपुर सबसे खराब छवि रखता है।
नगर निकायों में गोरखपुर… pic.twitter.com/qeKBz82SRW
गोरखपुर का कौन होता नंबर वन-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो बताओ कितनी बड़ी सूची थी. इतनी बड़ी सूची थी तो बताओ गोरखपुर का कौन होता नंबर वन जिस पर सबसे ज्यादा मुकदमे होते? मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो..? उन्होंने कहा कि देश कानून से चले, संविधान से चले. वह अपने लोगों से कह कर जा रहे हैं कि यह चुनाव इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इनको संदेश जाना चाहिए कि यह संविधान और हमारे लोकतंत्र को खतरा पैदा कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 4 मई को जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है. 13 मई को मतगणना के साथ ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.