UP Nikay Chunav 2023: बुर्के की आड़ में हो रही फर्जी वोटिंग, मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आरोप पर सपा ने किया पलटवार
UP Nagar Nikay Chunav Voting: कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया है. सपा ने मंत्री के आरोप पर तीखा प्रहार किया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. फर्जी वोटिंग के आरोप से गठबंधन खेमे में हलचल मच गई. उन्होंने मांग की कि पहचान के बाद महिलाओं को वोटिंग करने दिया जाए. आधार कार्ड का फोटो मिलान कर वोट डलवाया जाए. मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मतदान स्थल का है. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट आदेश है कि पहचान के बाद वोट डालने दिया जाए. मतदान में धांधली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.
बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप
सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक ने कहा है कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सभी को है. मुस्लिम महिलाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री की भाषा अमर्यादित और गैर जिम्मेदाराना है. हम कानूनी जानकारी हासिल करने के प्रयास में हैं. जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. मंत्री का उत्तेजित भाषण चुनाव को प्रभावित करेगा. हार छिपाने के लिए बीजेपी का रटा रटाया आरोप है. मंत्री कपिल देव अग्रवाल आरोप हर बार लगाते हैं. मीडिया से बात करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक ने कहा कि लोकतंत्र में मिले अधिकार का मतदाता प्रयोग कर रहे हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की आकांक्षा और अपेक्षा हम लोगों की है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव गठबंधन जीत रहा है.
मंत्री कपिल देव अग्रवाल पर भड़की सपा
समझ लीजिये जीत चुका है अब तो औपचारिकता बाकी है. अब तक मतदान के रुझान में साइकिल आगे चल रही है. मंडी से लेकर बुढाना मोड़ तक और वहलना से सरवट में हवा साइकिल की चल रही है. फर्जी वोट की बात कर मंत्री भूल गए हैं कि पोलिंग पार्टी में के महिला कर्मचारी भी है. सपा नेता ने कहा कि कपिल देव अग्रवाल को अब हार स्वीकार कर लेनी चाहिए. अभी एक और सज्जन बैठे हैं. उनका भी बयान आएगा. प्रशासन को आरोपित करेंगे. खतौली की जनता का फैसला आया और लोकदल के टिकट पर मदन भैया उपचुनाव जीत गए यानी गठबंधन तो डीएम और एसपी पर आरोप लगा. डीएम और एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया. लोकतंत्र के सौदागर पर मैं क्या कह सकता हूं. लवली पढ़ी-लिखी हैं, मीनाक्षी के बारे में कुछ नहीं कहूंगा. लवली का हक बनता है और अब की बार चेयरमैन की कुर्सी लवली शर्मा सुशोभित करने जा रही हैं.