UP Nikay Chunav: बरेली में दिलचस्प हुआ मेयर पद का चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी के लिए सपा ने चला 'MY' का दांव
UP Nagar Nikay Chunav: पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार का कहना है कि बरेली में समाजवादी पार्टी के मतदाता और कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए समाजवादी पार्टी का ही मेयर बनेगा.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण के होनेवाले मतदान में बरेली मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. समाजवादी पार्टी 'एमवाई' यानी मुस्लिम और यादव फैक्टर पर काम कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' सूत्र पर आगे बढ़ रही है. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी गली गली मोहल्ले मोहल्ले जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी निर्दलीय उम्मीदवार का जनता से समर्थन मांग रहे हैं. राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी का वोटर बहुत समझदार है. सिंबल कुछ नहीं होता है, राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश है कि डॉ आईएस तोमर को चुनाव लड़ाना है. डॉ तोमर के चुनाव चिह्न जीप पर वोटर बटन दबायेंगे. उन्होंने कहा कि महानगर की जनता जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से त्रस्त है.
बरेली में दिलचस्प हुआ मेयर पद का मुकाबला
दो दिन पहले हुई बरसात से पूरा शहर पानी में डूब गया था. बरेली समाजवादी पार्टी का गढ़ है और हमने दो बार समाजवादी पार्टी से मेयर बनाया है. पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार का कहना है कि बरेली में समाजवादी पार्टी के मतदाता और कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए बरेली में समाजवादी पार्टी का ही मेयर बनेगा. उन्होंने कहा कि लोग पढ़े लिखे और समझदार हैं. कोई कंफ्यूजन की बात नहीं है. लोग जीप पर बटन दबाकर सपा को जिताएंगे.
समाजवादी पार्टी को 'MY' फैक्टर का सहारा
गंगवार ने कहा कि चतुर और चालबाज बीजेपी बालाकोट जैसा प्रकरण या पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करवा सकती है. इस बार बरेली नगर निगम की सीट पर सपा का कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है. सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर को समर्थन दिया है. सपा मुस्लिम- यादव वोटर के भरोसे ही चुनाव जीतने का दावा कर रही है. एबीपी गंगा ने मुस्लिम इलाके में एक चाय की दुकान पर लोगों से बात की. मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि इस बार डॉ आईएस तोमर को वोट देंगे.