UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) बुधवार को सुल्तानपुर में कार्यक्रम का रुख देखकर भांप गए. प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में आगे पीछे तक कुर्सियां ही कुर्सियां दिखाई दे रही थीं. कार्यक्रम का आयोजन तिकोनिया पार्क में हुआ था. बता दें कि सुल्तानपुर में प्रथम चरण का 4 मई को मतदान होगा. मीडिया से बात करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि सभी जगह साइकिल की लहर चल रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियां लोगों को पसंद आ रही हैं. इस बार के चुनाव में साइकिल पर मुहर लगेगी. उन्होंने चुनाव में बीजेपी के बहुत पीछे रहने का अनुमान लगाया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं सुबह 5:30 बजे से गलियों में घूम रहा हूं, लोगों से मिल रहा हूं. लोग बीजेपी की वादा खिलाफी से बेहद नाराज हैं. बीजेपी ने जनता के साथ छलावा किया है, धोखा किया है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
शहरों, कस्बों की सफाई का मामला हो या जल निकासी का मामला, हर जगह ने नगरों का विकास अवरुद्ध किया है. उन्होंने बृज भूषण सिंह पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराधों को बढ़ाती और अपराधियों को बचाती है. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट की दखल अंदाजी से बृज भूषण सिंह पर मुकदमा कायम हुआ है. कोई नैतिकता बीजेपी नेताओं में नहीं बची है. नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि सपा खिलाड़ियों का सम्मान करती है. ब्रजेश पाठक के सपा को गुंडे माफियाओं की पार्टी बताने पर नरेश उत्तम ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि ब्रजेश पाठक को मिला है चिकित्सा विभाग और गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ब्रजेश पाठक अपना विभाग संभाल नहीं पाने की वजह से मुख्यमंत्री वाले विभाग में हस्तक्षेप करना चाहते हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि टैक्सेशन में भी वृद्धि से जनता बेहद नाराज है. नगर निगमों का हश्र लोग जानते हैं.
स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया
स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया है. भारी धांधली की वजह से बीजेपी का नगर निकाय चुनाव में सफाया होगा. बीजेपी जातिवादी पार्टी बताने पर नरेश उत्तम ने कहा 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.' जातिवाद करनेवाले, धर्म के नाम पर लड़ानेवाले और दूसरे को गलत साबित करनेवाले पर कहावत सटीक बैठती है.