Etawah News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा कि निकाय चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी सही उम्मीदवारों का चयन कर रही है और जैसे ही निर्वाचन आयोग का नोटिफिकेशन होगा, हम लोग अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे और अप्रत्याशित जीत के साथ अपना परचम निकाय चुनाव में लहराएंगे. प्रोफेसर राम गोपाल यादव से पूछे गए एक सवाल कि आप चाणक्य की भूमिका में है तो उनका कहना है कि मैं पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट रहा हूं और उसमें साफ कहा गया है कि अंत भला तो सब भला.  


प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव को जीतकर हम दिखाएंगे, हम गांधीवादी हैं और कहा कि अगर लक्ष्य पवित्र है तो उसे पाने के लिए तो पवित्र होना चाहिए. हम सीधे रास्ते पर चलने वाले हैं. निकाय चुनाव पर पार्टी की तैयारियों पर पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव पहले कराना चाहती है क्योंकि बड़े नगर निगमों में समाजवादी पार्टी ज्यादा प्रभावी नहीं रही है. नगर पालिका और नगर पंचायतों में तो वैसे ही समाजवादी पार्टी जीतती रही है.


बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कह कि नगर पालिका में तो हम वैसे भी दो तिहाई सीटों के साथ जीतेंगे ही और मीडिया तो सिर्फ यही दिखाएगी कि नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी नगर निगम में भी जीत के साथ अपना परचम लहराएगी. व्यापारियों से पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में तो हमेशा व्यापारी लूटता रहा है. बीजेपी जानती है कि व्यापारियों को लूटो, कूटो वह तो वोट हमको ही देंगे. 


राम गोपाल यादव ने कहा कि व्यापारियों का मन भी इस बार सपा के साथ है. इन्वेस्टमेंट के संबंध में पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से झूठ बोल रही है. 1 रुपये का भी इन्वेस्टमेंट नहीं हो रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बयान कि रामराज्य लाना है तो बीजेपी को हटाना है, इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव का समर्थन किया और कहा कि राज्य में कोई ऐसा नहीं है जो इनके प्रकोप का शिकार ना हुआ हो, अगर इन्हें हटाएंगे नहीं तब तक रामराज्य नहीं आएगा.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को मिला झाडू़ लगाने, खेती करने और भैंस धोने का काम, 25 रुपये मिलेगी दिहाड़ी