(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: SP-RLD में टकराव को लेकर सपा विधायक का बड़ा बयान, गठबंधन को लेकर कही ये बात
UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, प्रदेश में गुंडा, माफिया, जंगलराज है. हाल ही में दो गनर की हत्या हो गई, पुलिस हिरासत में पत्रकारों के सामने हत्या हो गई.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के बड़ौत और बागपत में आरएलडी के लिए सीट छोड़ने के मामले पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा (SP MLA Ravidas Mehrotra) ने कहा कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी (SP-RLD) के बीच गठबंधन हो गया है, जहां पर आरएलडी ने सीट मांगी थी, सपा ने उनके लिए वहां सीटें छोड़ दी हैं. गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है. हम सब लोगों का एक ही उद्देश्य है कि भाजपा को हराना है और भाजपा के विरोधी वोटों को बिखरने से रोकना है. नगर निकाय का यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल है. इनमें सपा जीतेगी तो 2024 में केंद्र में गैर भाजपाई सरकार बनेगी.
निकाय चुनाव के लिए शिवपाल यादव की पसंद के लोगों को टिकट न मिलने से उनकी नाराजगी की चर्चा पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि शिवपाल यादव ने जिन टिकटों के लिए कहा था उसमें से अधिकांश हो गए हैं. कुछ जगह पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो उससे अच्छे प्रत्याशी रहे होंगे. उनका पूरी तरह से सम्मान किया गया है और समाजवादी पार्टी के टिकट वितरण में शिवपाल यादव का विशेष ध्यान रखा गया है.
सीएम योगी के कानून व्यवस्था पर दिए बयान और विपक्ष की सरकारों में दंगे होने की बात पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा की भाजपा के लोग झूठ बोलने और झूठे आंकड़े पेश करने का काम करते हैं. भाजपा सरकार में कई जगह पर तनाव हुए हैं. बुलंदशहर के अंदर थाने में आग लगा दी गई और भाजपा सरकार में वहां के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मार दी गई. कई दरोगा और चौकी इंचार्ज को वहां मारा गया, तनाव बहुत ज्यादा हो गया था. इस तरह कई जगह पर दंगे और तनाव हुए हैं, लेकिन भाजपा सरकार जनता को झूठे आंकड़े पेश करने का काम करती है.
तीन नए माफिया पैदा हो गए-रविदास
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश में गुंडा, माफिया और जंगलराज कायम हो गया है. हाल ही में दो गनर की हत्या हो गई, इसके बाद पुलिस की हिरासत में पत्रकारों के सामने हत्या हो गई. जो मुख्यमंत्री कहते हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे तो रोज नए माफिया पैदा कर रहे हैं. अब तीन नए माफिया पैदा हो गए. भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से अक्षम हो गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है, उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है.
हिरासत में हत्या हो रही-सपा विधायक
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि खुलेआम पत्रकारों के सामने जेल से आए मुलजिम जो पुलिस हिरासत में है उसकी हत्या हो रही, खुलेआम अपहरण हो रहे हैं, फिरौती वसूल जा रही है, पुलिस मुकदमे नहीं लिख रही, सरकार झूठे आंकड़े पेश करने का काम कर रही है. जनता को मालूम है कि उत्तर प्रदेश में कहीं कोई बहन और बेटी सुरक्षित नहीं हैं, व्यापारियों को उनकी दुकान में लूटने का काम हो रहा, कहीं कोई सुरक्षा नहीं है. लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं.
UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस ने मथुरा मेयर पद के लिए उम्मीदवार का किया एलान, जानिए किसे मिला टिकट