UP Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दो दिवसीय दौरे पर सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) पहुंचीं जहां उन्होंने गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में जिले के बड़े बीजेपी नेताओं के अलावा टिकट के दावेदार भी मौजूद रहे. सांसद की बैठक को लेकर अमेठी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि सासंद ने निकाय चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि टिकट उन्हीं को मिलेगा जो साफ छवि के होंगे, साथ ही ईमानदार होंगे. ऐसे प्रत्याशियों की खोज अभी चल रही है. दूसरे चरण में अमेठी में चुनाव होने हैं.


वहीं जायस नगर पालिका के चैयरमैन रहे महेश सोनकर ने कहा कि सांसद ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक की है. पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो वे जीत दर्ज करेंगे, अगर नहीं देती है तो पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे सभी बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर जिताएंगे. अमेठी के मुसाफिरखाना के निवर्तमान चैयरमैन बृजेश अग्रहरि ने कहा कि सांसद का जो भी निर्देश होगा उसी के अनुसार काम किया जाएगा. अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वे जीत दर्ज करेंगे.


सात दावेदारों ने किया आवेदन
सबसे ज्यादा घमासान अमेठी नगर पंचायत सीट के लिए है. इस सीट पर 7 दावेदारों ने अपना आवेदन किया है, जिसमें मुख्य रूप से बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री महेश सोनी की पत्नी लक्ष्मी सोनी और निवर्तमान सभासद फूलचंद्र कसौधन की अंजू कसौंधन हैं. फूलचंद्र कसौंधन ने कहा कि दीदी जी ने कल बैठक की थी. बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ईमानदार और साफ छवि वाले दावेदारों को ही टिकट दिया जाएगा. अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वे जरूर जीत दर्ज करेंगे.


टिकट दावेदार ने क्या कहा
वहीं अमेठी नगर पंचायत से टिकट के दावेदार रोली कसौधन के प्रतिनिधि ने कहा कि वे और उनका परिवार जनसंघ के समय से बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे तन मन धन से मदद कर चुनाव जिताया जाएगा. अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो जीत दर्ज कर अमेठी नगर पंचायत में कमल का फूल खिलाएंगे.


बता दें कि अमेठी में दो नगर पालिका गौरीगंज और जायस हैं, जबकि दो नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना हैं. अमेठी, मुसाफिरखाना और जायस सीट पर बीजेपी का कब्जा था जबकि गौरीगंज सीट पर सपा का कब्जा था. अमेठी नगर पंचायत इस बार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, जबकि मुसाफिरखाना नगर पंचायत सामान्य है. जायस नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला के लिए है, जबकि गौरीगंज नगर पालिका सामान्य है. अमेठी में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है.


Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश से अखिलेश यादव ने दिया 2024 का संकेत, तस्वीर में दिखा सियासी समीकरण