UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में किस प्रकार गड़बड़ी की गई हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण उन्नाव (Unnao) में देखने को मिला है. उन्नाव के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले एक आईएएस के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया. बता दें कि असम कैडर के आईएएस आकाश दीप मौजूदा समय में कमिश्नर हैं और उनका परिवार उन्नाव शहर के सिविल लाइंस मध्य वार्ड में रहता है. इस बार यह वार्ड पहली बार अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुआ है. इसके चलते आईएएस की मां राजेश कुमारी ने चुनाव लड़ने की ठानी थी. इसकी जानकारी होने पर उनके परिवार का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब करा दिये गए, जिससे एक आईएएस की मां नामांकन नहीं करा सकीं.
ऐस में सवाल है कि जब एक आईएएस के परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया तो आमजन का क्या होगा. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा सहित अन्य चुनावों में उनका परिवार लगातार मताधिकार का इस्तेमाल करता रहा है.
डीएम ने क्या बताया
इस संबंध में उन्नाव के अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि, नगर निकाय चुनाव में अधिसूचना जारी होने से पहले तक जो भी आवेदन मिलते हैं और उसके बाद जो भी दावे प्राप्त होते हैं उनके आधार पर नामांकन के अंतिम दिनांक तक जांच करा कर मॉडिफिकेशन किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि अब क्योंकि सभी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अधिसूचना भी जारी हो चुकी है इसलिए कोई भी नाम बढ़ाया नहीं जा सकता है.
बता दें कि प्रदेश में 4 और 11 मई को दो चरणों में मतदान होना है. 13 मई को नतीजे आएंगे. इसबार 4.32 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं और नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं.
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए सपा ने अपनों को किया किनारे, 'यादव' वाले मिथक को भी तोड़ा