UP Nagar Nikay Chunav 2023: 'लॉलीपॉप देकर बीजेपी ने अपना उल्लू सीधा किया', यूपी निकाय चुनाव को लेकर बोले बृजलाल खाबरी
UP Nikay Chunav 2023 Date: बृजलाल खाबरी ने कहा कि जनता जान चुकी है कि बीजेपी के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है. लोग फिर से कांग्रेस की चर्चा करने लगे हैं. लखनऊ से महापौर के पद पर कांग्रेस जीतेगी.
UP Nikay Chunav 2023: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में महापौर (Mayor) का पद बनने से पहले नगर प्रमुख का पद कई बार या तो कांग्रेस (Congress) खुद जीती या फिर कांग्रेस के समर्थन से कोई प्रत्याशी जीता. लेकिन 1995 के बाद से इस सीट पर बीजेपी (BJP) के अलावा किसी दल का खाता नहीं खुला. 2002 में इस पद का नाम बदलकर महापौर भी कर दिया गया. कांग्रेस एक बार फिर से लखनऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटी है. लखनऊ की महापौर सीट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने कहा 2014 से जब से बीजेपी की सरकार देश में बनी, जितने भी छोटे बड़े चुनाव हुए, उनमें झूठ के दम पर, लॉलीपॉप देकर मतदाता को भ्रमित कर बीजेपी ने अपना उल्लू सीधा किया.
जनता जान चुकी है बीजेपी को
बृजलाल खाबरी ने कहा कि देश की जनता अब इस बात को जान चुकी है कि बीजेपी के पास झूठ के अलावा और कुछ नहीं है. अब लोग फिर से कांग्रेस की चर्चा करने लगे हैं. आने वाला कल कांग्रेस के साथ है. इस बार लखनऊ से महापौर के पद पर कांग्रेस की महिला उम्मीदवार जीतेगी. हमारी पूरी तैयारी है. उन्होंने बताया कि आज यह तय हो जाएगा कि किस-किस को लड़ाना है. हम कैंडिडेट में देखेंगे कि वह जनता के बीच में रहता हो, लोग उसे जानते हों, मतदाता परिचित हों, मृदुभाषी हो, लोगों को आकर्षित करने की क्षमता हो, ऐसे विचार हों, जिनके आधार पर मतदाता जुड़ते हैं. इन चीजों को देखकर ही प्रत्याशी का चयन होगा.
मायावती पर यह बोले बृजलाल खाबरी
बृजलाल खाबरी ने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज कहा है कि मुसलमान बीजेपी सरकार में उसी तरह असुरक्षित हैं, जैसे कांग्रेस के शासन में थे. मायावती के इस बयान पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि यह उनका बयान हो सकता है. वह तो जब—जब चुनाव हारी हैं, तब—तब मुसलमानों पर ठीकरा फोड़ा है. आज मुसलमानों की बात कर रही हैं. जब भी लोकसभा, विधानसभा का चुनाव हारी तो मुसलमानों को कोसती हैं. कहती हैं कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया. आज उन्हें कहां से हमदर्दी आने लगी. कांग्रेस के समय में मुसलमानों का हाल था, उन्हें बेहतर पता है. किसी को बताने की जरूरत नहीं. जनता जानती है कि मायावती के स्टेटमेंट का मकसद क्या है.
सपा पर भी किया जुबानी वार
बृजलाल खाबरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछले काफी समय से दलित वोट बैंक की राजनीति कर रही है. इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू भी जाएंगे. सपा के दलित वोट बैंक की राजनीति पर बृजलाल खाबरी ने कहा के प्रयास उनका है, लेकिन बहुत बड़े-बड़े तोहफे समाजवादी पार्टी ने दलितों को दिए हैं. पार्लियामेंट में सोनिया गांधी जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल लेकर आई थी, वह चाहती थी यह बिल पास हो कानून बने, तब उसे फाड़ने वाला कौन था? समाजवादी.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी सांसद का सपा नेता शिवपाल यादव पर पलटवार, कहा- 'संकट में राम ही आते हैं याद'