UP Nikay Chunav 2023: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की मजबूत होती जमीन देख भाजपा में खलबली मची है, इसलिए सीएम से लेकर सारे मंत्री खुद प्रचार करने मैदान में आ गए हैं. खाबरी ने शहर के नेताओं के कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने पर कहा कि ये स्वाभाविक है, ये कोई झटका नहीं है. राजनीति में जब भी कोई छोटे बड़े चुनाव आते हैं तो ये देखने को मिलता है. साल में एक बार पतझड़ आता है तो राजनीति में भी यही होता आया है.
खाबरी ने आगे कहा कि, जब भी राजनीति में कोई छोटे बड़े चुनाव होते हैं, किसी को अपने उद्देश्य पूरे होते नजर नहीं आते तो इधर उधर जाकर अपना उद्देश्य पूरा करना चाहते हैं. भले ही उनके उद्देश्य पूरे न हों और भी ज्यादा उपेक्षा मिले, लेकिन उनकी मजबूरी होती है. ये राजनीतिक उठापटक चलती रहेगी. इससे कांग्रेस को कोई परेशानी नहीं है. इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा. कांग्रेस अपनी लड़ाई लड़ने में सक्षम है.
स्टार प्रचारकों की सूची पर
कांग्रेस के बड़े नेता इस चुनाव में सपोर्ट नहीं कर रहे? पूछने पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि, सभी सपोर्ट कर रहे हैं. बड़े नेता इस समय कर्नाटक चुनाव में हैं. वहां से यहां का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आना तर्क संगत नहीं था, लिहाजा प्रदेश का घोषणा पत्र प्रदेश अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्षों के बीच में घोषित हो गया है. ये पर्याप्त है. स्टार प्रचारकों की सूची पर उन्होंने कहा कि कई लोगों की सूची पहले ही जारी कर दी है. पूर्व विधायक, पूर्व सांसद को बागडोर सौंपी है. वे अपने तरीके से प्रचार कर रहे हैं. स्टार प्रचारक की जो लिस्ट आनी है, वो आज आ जाएगी.
चुनाव प्रचार पर क्या कहा
प्रचार में सीएम खुद उतर आए और कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही, इस सवाल पर खाबरी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस मजबूत होती नजर आ रही है इसलिए भाजपा में बौखलाहट दिख रही है. इनके अंदर डर है इसी वजह से भागे-भागे घूम रहे हैं. इन्हें क्या जरूरत थी, ये तो 6 साल से सरकार चला रहे हैं. इन्हें कहीं जाए बिना सब कुछ होना चाहिए था, लेकिन क्यों नहीं हो पा रहा. इनकी नीतियां गलत हैं. जनता ने इनको नकार दिया है. सरकार के पास जो रिपोर्ट आई है, इसीलिए मंत्री और नेता भागे-भागे घूम रहे हैं कि कहीं कांग्रेस मजबूत हो गई तो हमारा क्या होगा.
प्रियंका गांधी के आने पर
प्रियंका गांधी के आने के सवाल पर खाबरी ने कहा कि उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. आजकल इंटरनेट का जमाना है. बहुत सारी भूमिका लोग इंटरनेट के माध्यम से निभा लेते हैं. जहां तक यहां न आने का सवाल है तो कर्नाटक में बहुत बड़ा काम है. वहां लगातार उनके कार्यक्रम चल रहे हैं. उनके जो निर्देश मिलते हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें निभाते हैं. बागियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई बागी नहीं है. बागी वहां होते हैं जहां बंदरबांट का मामला होता है. हम तो सरकार में नहीं हैं. हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. विपक्ष में इस तरीके की स्थितियां नहीं होतीं. सरकार में रहकर लोग जरूर इस काम को करते हैं. हमारे यहां कोई नाराज नहीं है.