UP Nikay Chunav 2023: 'जब चुनाव का रिजल्ट आएगा तो ये लोग...पूरी-सब्जी', खुलकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UP Nagar Nikay Chunav 2023: ब्रजेश पाठक ने कहा, बीजेपी जब एक बार निर्णय ले लेती है तो ले लेती है. कई जगह उन्होंने (सपा) प्रत्याशियों को नामांकन करने के बाद बैठा दिया. वह बुरी तरह कंफ्यूज हैं.
![UP Nikay Chunav 2023: 'जब चुनाव का रिजल्ट आएगा तो ये लोग...पूरी-सब्जी', खुलकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक UP Nagar Nikay Chunav 2023 Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak on SP leader Akhilesh Yadav Metro Azam Khan ANN UP Nikay Chunav 2023: 'जब चुनाव का रिजल्ट आएगा तो ये लोग...पूरी-सब्जी', खुलकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/f3fb4c8979a44ca66f23a7ca0c1ddd981682934865784486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के धुआंधार प्रचार करने और सपा के प्रचार न करने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास ना नीति है ना एजेंडा है. उनके पास जनता में जाने और कहने के लिए कुछ नहीं है. जनता ने सभी विपक्षी पार्टियों को बुरी तरह नकार दिया है. सभी के शासनकाल को प्रदेश की जनता ने देखा है. सपा का मतलब गुंडई, अराजकता, दंगा और पूरी तरह से प्रदेश को खोखला कर देना था. सरकारी संसाधनों की लूट थी. जब कोई टेंडर निकलता था तो लोग कब्जा करते थे. खनन खनिज संपदा को लूटने का काम हुआ. सरकारी पदों को लूटने का काम हुआ. उत्तर प्रदेश में प्रदेश भर के दौरे पर 4 से 5 जिलों में जाता हूं. यूपी की कानून व्यवस्था को जनता बहुत पसंद कर रही है.
अखिलेश यादव के आज मेट्रो में प्रचार करने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह उनका मामला है. समाजवादी पार्टी के लिए कहने के लिए कुछ नहीं है. मेट्रो की चर्चा करें तो मेट्रो बगैर स्टेशन के चलेगी? वह जब मेट्रो चला कर गए थे तब कैसे डब्बा चढ़ा था, जीना तक नहीं बनाया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरे स्टेशन बनाए, जीना बनाए, लिफ्ट लगाया तब जाकर मेट्रो चली. सरकार की आधी अधूरी योजनाओं का लोकार्पण करके जनता में वाहवाही लूट कर भागना चाहते थे, लेकिन देश की जनता ने उनको बुरी तरह से नकार दिया. उनके पास कोई नीति नहीं है, विकास की कोई रूपरेखा नहीं है. यह केवल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाते हैं और जनता के संसाधनों का दोहन करके अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाया जाए उस पर पूरा ध्यान देते हैं.
सपा के उम्मीदवार बदलने पर
सपा के बार बार उम्मीदवार बदलने और अपने की बजाय निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि, बीजेपी जब एक बार कोई निर्णय ले लेती है तो ले लेती है. कई जगह उन्होंने अपने प्रत्याशियों को नामांकन करने के बाद बैठा दिया. वह बुरी तरह कंफ्यूज हैं, पूरी तरह कंफ्यूजन है. उनके पास कोई लाइन लेंथ नहीं है. सारी बॉल बाहर जा रही है, इसका कोई मतलब नहीं है.
सेंधमारी पर क्या कहा
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह सेंधमारी नहीं है. सेंधमारी वह है जो रात के मौके पर चुपचाप होती है और ये तो खुलेआम है. हमारी पार्टी का दफ्तर खुला है. यह लोग बीजेपी को समर्थन देने के लिए आ रहे हैं. जो लोग राष्ट्र के लिए काम करना चाह रहे हैं वह बीजेपी में आ रहे हैं. मेट्रो चलती दिख रही है. पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. पाकिस्तान को देखिए वहां 1 किलो आटा के लिए लोग लाठी खा रहे हैं. परिणाम जब आएगा तो यह लोग काउंटिंग में दोपहर में ही निकल लेंगे. जो पूरी सब्जी मिलती वो भी नहीं खाएंगे.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी में सभी का स्वागत है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति में भरोसा रखते हैं और जो भारत माता की उन्नति देखना चाहते हैं सभी लोग बीजेपी में हैं. उनके प्रचार का कोई मतलब नहीं है. जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. वे सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए जा रहे हैं. कई जगह सिंबल दिया है तो कहीं निर्दलीय को समर्थन किया है. वे पूरी तरह से कंफ्यूज हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)