UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी ज्वाइन करने पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के के सचान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. बहुजन समाज पार्टी यूपी और कुछ प्रदेशों में काम करती है, जबकि बीजेपी पूरे देश में काम कर रही है और अगर किसी व्यक्ति को पूरे देश के विकास में लगना है तो पीएम मोदी को सपोर्ट करना पड़ेगा. मैं समझता हूं कि जन-जन को उस पर ध्यान देना चाहिए. के के सचान ने कहा कि, बहन जी मिशन से भटक गईं हैं, इसपर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता. हम भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से सहमत हैं और उन नीतियों को अपनाया है, इसलिए बीजेपी में आए हैं.


और क्या कहा सचान ने
बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने सबसे बात की है. मैंने संगठन में बहुत समय तक काम किया है. मैं यहां जनता के बीच में काम करूंगा. चाहे संगठन का काम हो या बूथ का काम हो, जहां जो काम होगा मैं एक कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी में काम करूंगा. यह बात तो हम नहीं कह सकते, हम अपनी बता कह सकते हैं कि जो हम चाहते थे कि एक राष्ट्रीय पार्टी जिसका पूरे देश में प्रभाव हो उसमें काम करें, जब भी कोई व्यक्ति कहीं से शुरू करें समझिए अच्छा काम शुरू कर रहा है. देर और अच्छा कुछ नहीं होता. हर पार्टी की अपनी अपनी नीति होती है. उन्हें यह समझ में आ रहा होगा कि ये रणनीति प्रभावशाली होगी, इसीलिए उतार दिया होगा.


तीन दिन बचे हैं वोटिंग में
बता दें कि निकाय चुनाव  के पहले चरण का मतदान होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. पिछले दिनों में कई नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ी है और दूसरे दल में शामिल हुए हैं. केके सचान भी उनमें से एक हैं. प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नीतीजे सामने आ जाएंगे. 


UP Nikay Chunav 2023: सपा को सता रहा इन सीटों पर नुकसान का डर, राम गोपाल यादव ने बता दी अंदर की बात