UP Nikay Chunav 2023: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) में नगर निगम चुनाव बीजेपी (BJP) के लिए एक चुनौती है. इस पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी विजय बहादुर पाठक (Vijay Bahadur Pathak) ने शनिवार को बता की. उनका कहना है कि यह बात तो तथ्य है कि पिछली बार हम वहां 2 सीटें नहीं जीते थे. लेकिन, इसी उत्तर प्रदेश में एक समय हमारे पास 43 विधायक थे. आज 325 हमारे विधायक जीते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 10 सांसद थे. इसके बाद हमारे 73 सांसद हुए, जो नहीं जीते हैं, वह चैलेंज है. लेकिन, जो जीते हैं, उसे बचाए रखना है.


काम के नाते बढ़ जनसमर्थन
एमएलसी ने कहा कि बीजेपी के काम करने के नाते जनसमर्थन बढ़ा है. चाहे जो भी सामाजिक समीकरण हो. सभी समीकरणों में बीजेपी कैसे जीते, इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इसी रणनीति के तहत हम भी काम कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी जीतने के लिए लड़ रही है, बाकी लोग हमें हराने के लिए लड़ रहे हैं. जनता समझदार है, जनता अपना फैसला कर लेगी.


"इसका जवाब वह दें" 
निकाय चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रानीतिक दल होने के नाते सभी दलों को अपने विस्तार के लिए काम करना चाहिए. अब वे नहीं करते हैं तो यह उनका फैसला है. हम राजनीतिक दल हैं, इसलिए हम अपने विस्तार के लिए काम कर रहे हैं. अगर, वह नहीं करें तो जवाब उनको देना चाहिए. 


विधानसभा चुनाव में दिखा फायदा
बीजेपी एमएलसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने पूरा जोर लगाया. इसका फायदा भी दिखा. जनता ने फैसला किया और सरकार आप सबके सामने है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में 4 तारीख को पहले चरण का मतदान होना. वह कहां खड़े हैं, विपक्ष की स्थिति तो उनके कार्य व्यवहार से समझ में आ रही है. ये सहयोगी, जो उनके साथ रहे हैं, वह उन्होंने बताया था, सलाह दी थी कि कहां रहते हैं.


मुख्तार अंसारी को सजा पर टिप्पणी नहीं 
मुख्तार अंसारी को सजा होने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है. न्यायालय के निर्णय का हम सभी सम्मान करते हैं. इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करना सही नहीं है. 


यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा मिलने पर ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम