UP Nikay Chuanav 2023 News: यूपी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही निकाय चुनाव जीतती आ रही है. पिछली बार भी 16 नगर निगमों में से 14 नगर निगम बीजेपी के पास थे, 200 में से 160 नगर बीजेपी के पास थे. इस बार 17 नगर निगम है और 17 के 17 नगर निगम बीजेपी जीतेगी. नगर पालिकाओं में भी 90% सीटें बीजेपी के पास जाएगी. इस बार नगर पंचायतों में भी शत प्रतिशत चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वहां भी बीजेपी ही जीतेगी हमें इसमें संदेह नहीं है.


इसी के साथ दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी केवल बयान देती है, उनकी कोई तैयारी नहीं है और न ही उनके पास वोट है, वह आजकल यूपी छोड़कर बंगाल में घूम रहे हैं. क्या केसीआर यहां इनको आकर वोट दिलाएंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन के पहले कहते थे कि 400 सीटें जीतेंगे, कितनी सीटें जीती हैं. 2014 से लगातार इनको पराजय मिल रही है उनके खुद सत्ता में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक मतों से जीत मिली. 


'बीजेपी में शामिल होने वालों की बड़ी लंबी लिस्ट' 
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद तो भरा हुआ है और भविष्य में भी कोई संभावना नहीं है कि किसी दूसरे को यह प्राप्त होगा. पीएम मोदी जैसे लोकप्रिय नेता में भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है, जिसे वह G20 के जरिए कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का पद भविष्य में भी खाली होने की कोई प्रत्याशा नहीं है, जो भी गरीब कमजोर और वंचितों की लड़ाई लड़ेगा वह पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ हैं.


दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि यह सही है कि भारतीय जनता पार्टी में पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में लोग पार्टी में आना चाहते हैं, बहुत लंबी लिस्ट है. बड़े बड़े नेता जो समाज में अच्छा काम कर रहे हैं बड़ी पार्टियों के नेता हैं वह सभी लोग बीजेपी के काम से प्रभावित है. बहुत लोगों की लंबी लिस्ट है लेकिन पार्टी नेतृत्व तय करेगा. कोई भी दल ऐसा नहीं है जिसके बड़े नेता बीजेपी में आने के लिए लाइन में ना लगे हो.


यह भी पढ़ें:-


Prayagraj News: अतीक अहमद को एक और झटका, मायावती ने काटा पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट, 3 अप्रैल को होगा एलान