UP Nikay Chunav: हमीरपुर की इस सीट पर रोचक हुआ चुनाव, अपनों ने ठोंकी अपनों के खिलाफ ताल, मैदान में 40 दावेदार
UP Nagar Nikay Chunav: हमीरपुर की सुमेरपुर नगर पंचायत की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. अध्यक्ष पद के लिए 40 उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: हमीरपुर की सुमेरपुर नगर पंचायत सीट लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. 40 उम्मीदवार केवल अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के चलते जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. प्रशासन के आला अधिकारी उम्मीदवारों की गतिविधियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. 40 उम्मीदवारों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों के खिलाफ चुनाव मैदान में चुनौती दी है. सदर एसडीएम ने थाना सुमेरपुर में सभी 40 उम्मीदवारों को बुलाकर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया.
पूरे प्रदेश में सुमेरपुर नगर पंचायत की क्यों हो रही चर्चा?
अधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की. चुनाव शांतिपूर्वक कराने में अधिकारियों ने उम्मीदवारों से सहयोग भी मांगा. अधिकारियों ने उम्मीदवारों को बिना परमिशन जुलूस या जनसभा नहीं करने की चेतावनी दी. मतदाता को प्रलोभन देने पर उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी उम्मीदवारों से चुनाव खर्च का ब्यौरा पेश करने को कहा गया है. 11 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा.
अपनों के खिलाफ अपनों की चुनौती से चुनाव रोमांचक
हमीरपुर की सुमेरपुर नगर पंचायत सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. पिता, बेटा, पति, पत्नी और सगे भाई के साथ-साथ जेठ के खिलाफ बहू भी आमने-सामने मैदान में हैं. सुमेरपुर नगर पंचायत में कुल 37 हजार मदताता 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव जीतने के लिए कई परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अपनों के खिलाफ अपनों की चुनौती से चुनाव रोमांचक होना लाजमी है. अध्यक्ष पद के सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की वजह से सुमेरपुर नगर पंचायत की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. 13 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा कि सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर सजा.