(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav: हरदोई में मतदान करने पहुंचे BJP नेता नरेश अग्रवाल का छलका दर्द, कहा- 'मुझसे पूछकर टिकट...'
UP Nagar Nikay Chunav: बजरंग दल पर कांग्रेस की बैन की मांग पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमें तो पता नहीं है कि बजरंग दल क्या है. हम बीजेपी को जानते हैं और हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: पत्नी के साथ मतदान करने हरदोई पहुंचे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि हरदोई में टिकट मुझसे पूछकर नहीं बांटे गए थे. फिर भी मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के नगर निगम में बीजेपी का कब्जा होगा. नगरपालिका हम पहले भी सब नहीं जीतते थे. अब भी हम सब नहीं जीतेंगे लेकिन बहुमत बीजेपी का रहेगा. नरेश अग्रवाल नगर निकाय चुनाव का मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. शिवपाल यादव के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि मतदान निष्पक्ष होगा. कमजोर लोग गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं.
मतदान के बाद बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल बोले
शिवपाल यादव ने कहा था कि निष्पक्ष मतदान होने पर नगर निकाय चुनाव में सपा की जीत होगी. नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी डरी हुई. इसलिए पार्टी के नेता हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बजरंग दल पर कांग्रेस की बैन की मांग पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमें तो पता नहीं है कि बजरंग दल क्या है. हम बीजेपी को जानते हैं और हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर भी किया पलटवार
कर्नाटक में जय श्रीराम के बाद जय बजरंगबली नारे पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम और बजरंग बली में कोई अंतर नहीं है. एक मालिक और एक सेवक के बीच हम अंतर नहीं समझते. सड़कों की स्थिति पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि थोड़ी और बारिश होने पर नाव से वोट डालने जाना पड़ता. नरेश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हो सकता इटावा और सैफई में ऐसी स्थित हो मगर हरदोई या उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है.