UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को पूर्वांचल के चुनावी रण में उतारकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. भदोही में ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. बीजेपी से गीपोगांज नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए बृजेश गुप्ता चुनाव मैदान में हैं. सभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे आगे है और विरोधी दल के नेता डर के मारे चुनाव प्रचार करने नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव जीतने की चुनौती दी.
'सपा सरकार में गुंडे-माफिया से लोग थे परेशान'
भदोही के गोपीगंज नगरपालिका सीट पर दूसरे दौर का चुनाव 11 मई को होगा. बीजेपी को मजबूती प्रदान करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया. नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाई. हर क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास हुआ और लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में गुंडे, माफिया और बदमाशों से आम जनता परेशान थी किन अब लोग कानून व्यवस्था और गरीबों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं से बीजेपी पर बड़ा भरोसा जता रहे हैं.
BJP की लगातार जीत पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?
बीजेपी की लगातार जीत का कारण लोगों का भरोसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की जीत हर जगह है. हमारी गोपनीय रिपोर्ट, जनता की रिपोर्ट और तो और चक्की चौराहों सहित चाय पान की दुकानों से भी पता किया है कि बीजेपी प्रदेश के हर जिलों से जीत रही है. पीएम मोदी को घेरने के लिए विपक्ष का फिर महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि इस तरह के गठबंधन 1989 से लगातार हो रहे हैं और इसका कोई मतलब नहीं. महागठबंधन हमेशा फेल ही साबित हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बीजेपी 75 सीटें जीतेगी.
UP Politics: वरुण गांधी ने की जवाहरलाल नेहरू की तारीफ, कहा- 'आज एक आदमी गांव का पंच बन जाए तो...'