UP Nikay Chunav: 'याचिकाकर्ता सपा के हैं, चुनाव फेस नहीं करना चाहते', यूपी BJP चीफ भूपेंद्र चौधरी का आरोप
Uttar Pradesh: नए साल के संकल्प पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा.
UP Nagar Nikay Chunav: नए साल के संकल्प पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) ने देशवासियों को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प प्रदेश और देश की बेहतरी के लिए है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस प्रदेश की बेहतरी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.
पार्टी अध्यक्ष के नाते चुनौतियां
भूपेंद्र चौधरी ने कह कि हमारे सामने नगर निकाय के चुनाव हैं. साल की समाप्ति पर तुरंत लोकसभा के चुनाव होंगे. हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पिछले वर्षों की तुलना में बीजेपी अच्छा करेगी, अच्छे परिणाम आएंगे, हम जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे .
बीएल सन्तोष के दो दिन के लखनऊ दौरे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रवास होते रहते हैं. सभी प्रदेशों में लगातार उनके अलग-अलग कार्यक्रम होते रहते हैं. वे पार्टी के जो अभियान चल रहे हैं, उसकी समीक्षा करेंगे और आगामी संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बीएल संतोष अलग-अलग सेशन में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्षों के साथ सभी के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे, अभी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी.
निकाय चुनाव पर सपा को घेरा
निकाय चुनाव पर सपा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव समय से हो इसका संकल्प सरकार का और हमारा है. इसके लिए प्रयास भी किया, आरक्षण की लिस्ट भी जारी की. इस विषय को लेकर लोग कोर्ट चले गए, कोर्ट के जो भी दिशा निर्देश हैं हमने आयोग का गठन कर दिया और वह ट्रिपल टेस्ट के आधार पर आबादी के आंकड़े प्रस्तुत करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा के लिए कोर्ट गई है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम समय सीमा में चुनाव करायेंगे. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने भी रैपिड सर्वे के आधार पर ही चुनाव हुए. बीजेपी ने भी उसी को आधार माना, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर आयोग का भी गठन किया गया है. जो लोग कोर्ट गए वह सब समाजवादी पार्टी के लोग हैं.
याचिकाकर्ता समाजवादी पार्टी के हैं. यह चुनाव फेस ही नहीं करना चाहते हैं, केवल नैरेटिव सेट करना चाहते हैं. जहां तक आरक्षण का विषय है, समा्जवादी पार्टी का जो आरक्षण का पक्ष है वह उनकी बिरादरी और उनका परिवार है. इसके आगे वो नहीं निकल पाए हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय समिति का भी विरोध किया, उस रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया उसके भी विरोधी रहे. उन्होंने कहा कि सपा केवल नरेटिव सेट करके केवल गुमराह कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है.
शिवपाल यादव को दिया जवाब
शिवपाल यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकारों में जिस तरह की परिस्थिति रही है उसके अनुभव के आधार पर हो यह बात बोल रहे हैं. हमारी सरकार इन सब विषयों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार न्यूनतम स्तर पर है, अपराध न्यूनतम स्तर पर है. इनके पास केवल नैरेटिव सेट करने के अलावा कोई काम नहीं है.
UP Politics: 'हमारा मकसद विपक्षी एकता नहीं', अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश का पलटवार