Uttar Pradesh News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अपने विधानसभा गाजीपुर (Ghazipur) के जहूराबाद में रहे. वे क्षेत्र के बारापुर गांव में एक शोकाकुल परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर लिया. मीडिया से बात के दौरान अखिलेश के साथ शिवपाल के आने से सपा का जनाधार बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2022 में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव साथ थे. शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े तो अलग कहां हैं. 


इस दौरान राजभर से पूछा गया कि उपचुनाव के परिणामों पर सत्ता का असर होता है लेकिन सपा ने बढ़त बनाई तो इस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हार क्यों गई? क्योंकि रामपुर को आजम खान और अब्दुल्ला दोनों अपनी परमानेंट सीट बना लिए थे. सपा के लोगों ने वहां से बीजेपी को सीट ट्रांसफर कर दिया इसलिए वह हार गए. नगर निकाय चुनाव पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. गाजीपुर जनपद में हाफ काउंटर के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, हाफ करे या फुल. 


जीएसटी मुद्दे पर क्या कहा
इस दौरान प्रदेश में जीएसटी को लेकर व्यापारियों में भगदड़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में पूरी जानकारी जीएसटी बनाने वाले अधिकारियों को भी नहीं है क्योंकि जब एक देश एक टैक्स की बात की गई तो बिस्किट पर 18 प्रतिशत और सोने पर 5 प्रतिशत ऐसा क्यों. जीएसटी पर किसी से भी कुछ भी पूछो तो वह सही नहीं बता पाएगा क्योंकि कहीं 12 परसेंट है तो कहीं 18 परसेंट, तो कहीं 5 परसेंट. जब कानून आया कि एक देश एक टैक्स होगा तो फिर यह अलग-अलग क्यों.


ओमप्रकाश राजभर के विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कासिमाबाद बाजार के लिए एप्रोच मार्ग की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है जिसपर उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए नितिन गडकरी, जितिन प्रसाद और मुख्यमंत्री के साथ ही यूपीडा के चेयरमैन से मुलाकात कर ली है और जबतक काम शुरू ना हो जाए तब तक कुछ कहना भी उचित नहीं है.


UP Nagar Nikay Chunav: वोट मांगने आए तो सुनाना पड़ेगा राष्ट्रगान, वोटर के इन अनोखे शर्तों की हो रही चर्चा