UP Nikay Chunav: चित्रकूट की दो सीटों पर बिगड़ सकता है BJP का प्लान, घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीयों ने ठोंकी ताल
UP Nagar Nikay Chunav: चित्रकूट में दो बागियों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. नगर पालिका कर्वी और नगर पंचायत राजापुर की सीट पर बीजेपी ने नरेंद्र गुप्ता और संजीव मिश्रा को मैदान में उतारा है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: चित्रकूट की नगर पालिका कर्वी और नगर पंचायत राजापुर की सीट पर दो बागी प्रत्याशी निकाय चुनाव में बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. बीजेपी ने नगर पालिका कर्वी सीट पर नरेंद्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. निशी सोनी के चुनावी मैदान में आने से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता की धड़कन बढ़ गई है. टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बगावत कर निशी सोनी ने चुनाव चिह्न गदा लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक दी. नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी संजीव मिश्रा को भी आदर्श मनोज द्विवेदी से टक्कर मिल रही है.
बागी खड़ी करेंगे बीजेपी के लिए मुसीबत
राजापुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आदर्श मनोज कुमार द्विवेदी का बीजेपी ने टिकट काटकर संजीव मिश्रा को थमा दिया था. निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मनोज द्विवेदी चुनाव प्रचार करते देखे जा रहे हैं. नगर पालिका कर्वी अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को पूर्व में किए गए काम का सहारा है. नगर पालिका कर्मी नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि निश्चित रूप से 13 मई को अध्यक्ष चुने जाएंगे. पूर्व के काम पर जनता का समर्थन और आशीवार्द मिल रहा है.
टिकट न मिलने पर निर्दलीय ठोंकी ताल
नगर पंचायत राजापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निशी सोनी का कहना है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री या मंत्री के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ना है. उन्होंने जनता के दम पर चुनाव जीतकर नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष बनने का दावा किया. नगर पंचायत राजापुर के बीजेपी प्रत्याशी संजीव मिश्रा ने पूर्व अध्यक्ष आदर्श मनोज द्विवेदी पर अनियमितताओं, धांधली समेत गबन का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आदर्श मनोज द्विवेदी को जनता चुनाव में नकार देगी. आदर्श मनोज द्विवेदी के पति मनोज द्विवेदी का कहना है कि साजिश के तहत टिकट काटा गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से मेरी नाराजगी नहीं है. बीजेपी के दोबारा बुलाने पर जीतने के बाद जाऊंगा. दोनों बागी प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.