UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर कहा कि यह चुनाव समय पर होने चाहिए. चुनाव को लेकर जो फैसला सरकार को खुद करना चाहिए था, उसके लिए कोर्ट जाने की नौबत क्यों आई? उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को अभी से डर लगने लगा है कि अगर चुनाव उनके खिलाफ गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उनकी हार तय है.


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यहां तो लोकतंत्र है इसलिए यहां वक्त पर सारे काम होने चाहिए. चुनाव विधानसभा का हो या फिर संसद का या फिर निकाय का, यह सभी चुनाव समय पर होने चाहिए. सपा सांसद ने सरकार पर सवाल खड़े किए कि आखिर इन्हें क्यों कोर्ट का सहारा लेना पड़ा जबकि इसमें तो फैसला खुद कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चुनाव में फैसला तो जनता के वोटों पर है. जनता किसे वोट देगी, यह तो जनता ही बेहतर जाने कि वह किसके साथ जाना चाहती है. 


चुनाव कराने से सामने आ जाएंगे कारनामे- बर्क


शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वह चाहते हैं कि निकाय चुनाव होने चाहिए और वह भी समय पर. उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाने का मतलब यह है कि दूसरी पार्टी को भी कोर्ट में जाने का मौका मिल जाता है. बर्क ने पूछा कि आरक्षण की जो पॉलिसी है. सरकार उस पॉलिसी पर अमल क्यों नहीं कर रही? सपा सांसद ने चुनाव कराने की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव सरकार जरूर कराए. वहीं, उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव कराने पर सरकार के कारनामे सामने आ जाएंगे, 2024 अभी दूर है. उन्होंने कहा कि अगर इस समय निकाय चुनाव करा दिए गए तो इस वक्त की हार-जीत आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत मायने रखेगी. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव के खास सहयोगी का दावा- 2024 में BJP को हराना बहुत मुश्किल, बतायी वजह