UP Nagar Nikay Swearing-in Ceremony: उत्तर प्रदेश में शु्क्रवार को अलीगढ़ (Aligarh) की अतरौली (Atrauli) और खैर नगर पालिका (Khair Nagar Palika) सहित सभी 17 निकायों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. कुछ जगहों पर शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है, जबकि दूसरे स्थानों पर शाम तक होगा. अलीगढ़ में 15 नगर पंचायत और दो नगर पालिकाओं के लिए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 17 अलग-अलग जगहों पर हो रहा है. डीएम ने इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें एसडीएम, एएसडीएम और एसीएम को यह जिम्मेदारी दी गई है.


अतरौली नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और सभासदों को एसडीएम विनय कटियार ने शपथ दिलाई तो वहीं विजयगढ़ में एसीएम प्रथम, जबकि जलाली में एएसडीएल कोल ने यह शपथ दिलाई. वहीं अब नगर निगम मेयर और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार की सुबह नुमाइश मैदान स्थित कृष्णाजलि सभागार में होगा. शुक्रवार को विजयगढ़ नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अनिल तिवारी उर्फ भोले जी को एसीएम फर्स्ट की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही वार्ड सभासदों को भी शपथ दिलाई गई. एएसडीएम भावना विमल ने नगर पंचायत जलाली अध्यक्ष पद पर बहुजन समाज पार्टी के फतेह सिंह सहित पार्षदों को शपथ दिलाई गई.


'जनता की आशाओं को पूरा करें नवनिर्वाचित सदस्य'


इस मौके पर एएसडीएम भावना विमल ने बताया कि शुक्रवार नगर पंचायत जलाली में अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया है. इसमें सभी जो सदस्य और अध्यक्ष हैं, उनको शपथ दिलाई गई हैं. उनसे यही उम्मीद है कि जो भी मुद्दे हैं, जिपर वह जीत कर आए हैं, उस पर वह खरा उतरें और जनता की समस्या के अलावा विकास के मुद्दे हैं, उनको पूरा करें. सभी की आशाओं को पूरा करें. शुक्रवार को सभी जगह पर नगर पंचायतों और तहसीलों में शपथ ग्रहण समारोह है. अध्यक्ष और सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. वहीं नगर पालिका अतरौली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने जनता की सभी समस्याओं को दूर कराने के भरोसा दिया है.


ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'जब राष्ट्रपति का चुनाव था तब...'