UP Nagar Nikay Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनावों के नतीजे आ चुके हैं, जहां बीजेपी (BJP) की आंधी में सभी विपक्षी दल उड़ गए हैं. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 17 मेयर सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं चाहे वो नगर पंचायत हो, नगर पालिका अध्यक्ष हो या वार्ड सभी में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन इन बातों से अलग यूपी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है, कई जगहों पर आप के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जिसके बाद यूपी के शहरों की राजनीति में आप की एंट्री हो गई है. 


रविवार को आम आदमी पार्टी ने इस पर खुशी जताई और प्रेस से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जीत इस बात का संकेत है कि राज्य के लोगों ने धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ''काम की राजनीति'' का समर्थन करना शुरू कर दिया है. 


यूपी में आम आदमी पार्टी की एंट्री


उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम में कई वार्ड के साथ तीन नगर पालिका अध्यक्ष सीट, छह नगर पंचायत अध्यक्ष सीट और छह नगर निगम पार्षद सीट पर जीत हासिल की है. राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध चुनाव परिणामों के अनुसार, विभिन्न सीट से विजयी हुए आप के आधे से अधिक उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. 


आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता ने आप उम्मीदवारों को भारी समर्थन देकर परिवर्तन की राजनीति के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने जाति और धर्म आधारित राजनीति को खारिज कर दिया है और केजरीवाल की विकास उन्मुख राजनीति का समर्थन किया है.’’


संजय सिंह ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल निकाय चुनावों में मिले भारी समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का असली नायक है ये नेता! पर्दे के पीछे बनाए 'चक्रव्यूह' में फंसा विपक्ष