UP Nikay Chunav Results AAP Mayor: यूपी नगर पालिका चुनाव का रिजल्ट 13 मई को घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी की सभी 17 मेयर की सीटों पर जीत दर्ज की. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी बीजेपी का दबदबा रहा. वहीं राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) का प्रदर्शन काफी बुरा रहा. आप के सभी मेयर प्रत्याशियों की 17 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. 


आप के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त


आम आदमी पार्टी को सबसे कम वोट सहारनपुर में मिला. यहां उनके प्रत्याशी सहदेव सिंह को सबसे कम 1823 वोट ही मिले, जो कि यहां के कुल मतदान में से सिर्फ 0.54 फीसदी है. यानी सहारनपुर मेयर सीट के लिए आप पार्टी को 1 फीसदी से भी कम वोट मिले. आप पार्टी को सबसे ज्यादा वोट गाजियाबाद में मिले. यहां आप की प्रत्याशी जानकी बिष्ट को 21,232 वोट प्राप्त हुए, जो वहां के कुल मतदान का 3.52 फीसदी है. यह आम आदमी पार्टी को मिला कुल वोट फीसदी में सबसे ज्यादा भी है. इन 17 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने 9 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था, जिसमें से सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.


आम आदमी पार्टी ने मेयर की 17 सीटों में से 2 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनका भी जमानत जब्त हो गया. 17 मेयर के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में हुआ. यहां कुल 54.76 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. यह सभी आंकड़े राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया है. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव 2017 में कुल 16 मेयर के लिए वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी के 14 मेयर ने जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी के दो मेयर को जीत मिली थी. इस चुनाव सपा का एक भी मेयर नहीं जीता था.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री