UP Nagar Palika Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी के आगे नहीं टिकी कोई भी पार्टी, जानें रिजल्ट
UP Nagar Palika Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए वोटिंग हुई थी.
यूपी निकाय चुनाव में ज्यादातर सीटों का रिजल्ट शनिवार रात तक घोषित कर दिया गया था, लेकिन कुछ सीटों की रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है. मैनपुरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार यहां अभी तक मतगणना पूरी नहीं हुई है.
यूपी नगर पालिका परिषद के 17 सदस्यों (0.32%) की चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 37 सदस्यों (0.7%) के पास 50 लाख से एक करोड़ तक की चल संपत्ति है. 130 (2.4%) नगर पालिका परिषद की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये है. वहीं 5063 (95.1%) नगर पालिका परिषद के सदस्यों की संपत्ति 25 रुपये तक है.
चुनाव आयोग ने नगर पालिका परिषद के सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा दिया है. यूपी नगर पालिका परिषद के 221 प्रत्याशियों (3.9%) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. 422 सदस्य (7.9%) के पास 50 लाख से 1 करोड़ के तक अचल संपत्ति है. यूपी नगर पालिका परिषद के 3834 सदस्य (72%) की अचल संपत्ति 25 लाख तक है.
(1) नगर पालिका सम्भल
1- आशिया मुशीर AIMIM 40425 विजयी घोषित
2- फरहाना निर्दल 18019
3- पारुल शर्मा बीजेपी 16205
4- आजमा तस्कील बसपा 10175
5- रुखसाना सपा 7662
* एआइएमआईएम प्रत्याशी की 22406 से हुई जीत*
(2) नगर पालिका चंदौसी
1- लता वार्ष्णेय निर्दलीय
* 23796 (विजयी) घोषित
2-खदीजा सपा 9917
3- प्रियंका बीजेपी 9911
4- हुमैरा गयूर बसपा 1073
निर्दलीय प्रत्याशी की 13879 मत से विजय
(3) नगर पालिका बहजोई
1- राजेश शंकर बीजेपी 10656 (विजयी) घोषित
2- कृष्ण मुरारी सपा 6650
3- रमेश बादशाह बसपा 1083
4- नईमुद्दीन निर्दल 260
भाजपा प्रत्याशी की 4006 मत से हुई जीत
(1) नगर पंचायत गवां
1- श्रीमती सर्वेश बीजेपी 2134 (विजयी)
2- श्रीमती मिथिलेश सपा 1688
3- रेखा निर्दल 889
4- प्रेम वती निर्दल 279
भाजपा प्रत्याशी की 446 मत से हुइ विजय
(2) नगर पंचायत नरौली
1- बिट्टन मालिक सपा 4098
2- राघवेंद्र सिंह निर्दल 3289
3- सलीम अहमद निर्दल 302
(3) नगर पंचायत सिरसी
1- कौसर अब्बास बीजेपी 3272
2- मो वसीम बीएसपी 3087
3- हसन आरिफ कॉंग्रेस 3077
4- मुसाहिब हुसैन सपा 2794
भाजपा प्रत्याशी 185 वोट से जीते
(4) नगर पंचायत बबराला परिणाम घोषित
1- हर्ष वर्धन बीजेपी 2593 (विजयी)
2- कमल शर्मा निर्दल 2486
3- चन्द्रशेखर निर्दल 1845
4- देव प्रकाश बसपा 1301
बीजेपी प्रत्याशी की 107 मत से हुई जीत
(5) नगर पंचायत गुन्नौर
1- खुश्बू प्रजापति बीजेपी 2395 (विजयी)
2- रजब फातिमा निर्दल 1980
3- नायब जहां सपा 167
यूपी के चंदौली की नगर पालिका पंड़ित दीनदयाल पर अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट आ गया है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर ने बीजेपी उम्मीदवार को 397 वोटों से हराया है.
1. नगर पालिका रामपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम जीतीं
2. नगर पालिका बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी चित्रक मित्तल की जीते
3. नगरपालिका मिलक से भाजपा प्रत्याशी दीक्षा गंगवार की जीतीं
4.नगर पालिका स्वार से अपना दल प्रत्याशी रेशमा परवीन की जीतीं
5.नगर पालिका टांडा से निर्दलीय प्रत्याशी साहिबा सरफ़राज़ जीतीं
रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है
रायबरेली नगर पालिका के वार्ड- 34
बीजेपी- 02
एसपी- 00
बीएसपी- 00
कांग्रेस- 00
निर्दलीय- 32
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए
1 कांग्रेस 43359 वोट
2 भाजपा 25602 वोट
3 सपा 10537 वोट
4 बसपा 1054 वोट
रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष पद की छठवे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. छठवे राउंड में भी कांग्रेस आगे चल रही है.
कांग्रेस- 42114
बीजेपी- 24708
सपा- 10249
बसपा। 1038
कांग्रेस प्रत्याशी 20494 वोट से आगे
संभल नगर पालिका में राउंड-6 तक मिले वोट
1.एआईएमआईएम आसिया 33680 मत मिले
2.फरहाना निर्दलीय 14549
3. भाजपा पारुल शर्मा को 11938 मत मिले
4.आज़मा बसपा 8167 मत मिले
5. सपा रुकसाना इक़बाल 6597 मत मिले
5. कांग्रेस शाहजहाँ बेगम 418 मत मिले
पीलीभीत नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आस्था अग्रवाल ने 798 मतों से सपा की नसरीन अंसारी को हराया है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आस्था अग्रवाल को 19066 वोट मिले. वहीं पूरनपुर नगर पालिका सीट से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता ने 1369 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन को हराया है.
नगर पालिका हाटा - सपा की जीत-रामानंद सिंह सैथवार
नगर पालिका कुशीनगर-भाजपा की जीत-किरन जायसवाल
नगर पालिका पड़रौना-भाजपा की जीत-विनय जायसवाल
नगर पंचायत
नगर पंचायत खड्डा-भाजपा की जीत-संगीता वर्मा
नगर पंचायत कप्तानगंज-भाजपा-सुसीला खेतान
नगर पंचायत रामकोला-भाजपा-सुनीता देवी
नगर पंचायत मथौली-निर्दल-नवरंग सिंह
नगर पंचायत फाजिलनगर-निर्दल-शत्रुमर्दन शाही
नगर पंचायत सुकरौली-निर्दल-राजनेती कश्यप
नगर पंचायत छितौनी-निर्दल-अशोक निषाद
नगर पंचायत सेवरही-भाजपा-सोनिया जायसवाल
नगर पंचायत तमकुहीराज-भाजपा-जेपी गुप्ता
नगर पंचायत दुदही-बसपा-शायरा खातून
एटा की जलेसर नगर पालिका परिषद से बीजेपी की बागी प्रत्याशी गौरी वर्मा जीती हैं. इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी इंदुबाला को हराया, ये बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी थीं.
मेरठ की सरधना नगरपालिका में सपा प्रत्याशी सबीला अंसारी ने तीसरी बार जीतकर इतिहास रचा है. सपा उम्मीदवार ने सरधना में बसपा की सुमन पंवार को 843 वोट से हराया. निर्दलीय उम्मीदवार हज्जान शीबा तीसरे स्थान पर रहीं.
1 - फिरोजाबाद नगर निगम मेयर कामनी राठौर भाजपा विजय।
2 -शिकोहाबाद नगर पालिका रानी गुप्ता भाजपा विजय।
3 - सिरसागंज नगर पालिका रंजना सिंह भाजपा विजय।
4 -जसराना नगर पंचायत राजीव गुप्ता भाजपा विजय।
5 - एका नगर पंचायत भाजपा माया देवी सागर विजय।
6 - फरिहा नगर पंचायत रेखा कुशवाहा भाजपा विजय।
7 - मक्खनपुर नगर पंचायत नवसृजित थी भाजपा गीता दिवाकर विजय।
टूंडला नगर पालिका पर अभी मतगड़ना चल रही है।
इटावा की तीनों नगरपालिका पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की अथक मेहनत से मिली तीनों नगर पालिकाओं में सपा को बड़ी जीत. जनपद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर शिवपाल यादव को दी बधाई. शिवपाल यादव की दिन-रात की मेहनत से इटावा की तीनों नगरपालिका में दौड़ी साइकिल.
बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं उन्होंने 4364 वोटों से बड़ी बढ़त बनाई है.
धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू आगे मिले 12559 वोट
बसपा के शाबान अली को मिले 8195 वोट
समाजवादी पार्टी की इशरत जमाल को मिले 7774 वोट
बलरामपुर नगर पालिका परिषद सभासद विजई प्रत्याशियों की सूची
कुल वार्ड संख्या 25
बीजेपी-05
सपा- 02
बसपा-01
निर्दल-02
मुज़फ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में तीसरे राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी की लीड और बढ़ी हैं. यहां पर 7231 मतों से मीनाक्षी स्वरूप आगे चल रही हैं.
एआईएमआईएम प्रत्याशी छोटी को 6542 मत
कांग्रेस की बिलकिस चौधरी को मिले 2364 मत
बहुजन समाज पार्टी की रोशन जहां को मिले 5434 मत
तीन राउंड की गिनती के बाद मीनाक्षी स्वरूप को 51543 वोट मिले
गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को 44312 वोट मिले
एटा नगर पालिका परिषद से बीजेपी की सुधा गुप्ता आगे हैं
बीजेपी सुधा गुप्ता- 11572
सपा मुन्नी बेगम- 8384
रामपुर नगर पालिका से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम ने जीत दर्ज की.
10958 वोट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम जीती
आप-43,115
बीजेपी-32,157
सपा-16269
बसपा-963
यूपी नगर पालिका परिषद का रुझान आने लगा है. बस्ती के विशुनपुरवा वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब इब्बू ने 176 वोटों से जीत दर्ज की. सुबह 8 बजे निकाय चुनाव की कितनी के साथ ही सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिले रही थी.
पीलीभीत नगर पालिका वार्ड के तीन वार्ड से बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वार्ड नं. 25 से बीजेपी पार्षद साकेत सक्सेना ने 190 मतों से जीत दर्ज की. वार्ड नं. 10 से बीजेपी प्रत्याशी, गोकिल प्रसाद मौर्या 300 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं वार्ड नं. 19 से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा उपाध्याय 191 मतों से जीत दर्ज की. पुष्पा उपाध्याय लगातार पांच बार पार्षद रह चुकी हैं.
रायबरेली नगर पालिका के वार्ड नं 28 से निर्दलीय प्रत्याशी परमजीत गांधी जीते. वहीं वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय प्रत्याशी रामू चौरसिया ने जीत दर्ज की. यूपी निकाय चुनाव की गिनती शुरू होते ही सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर कदिखाी दे रही थी.
हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां कुल 25 वार्ड हैं, जिसमें बीजेपी के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की और 2 वार्ड में आगे चल रहे हैं. वहीं सपा 3 वार्ड में आगे चल रही है. बीएसपी 4 वार्ड, कांग्रेस 2 वार्ड पर आगे हैं. वहीं 5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की और 3 निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
सहारनपुर के देवबंद नगर पालिका चैयरमैन पद पर दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी आगे. यहां बीजेपी के उम्मीदवार विपिन गर्ग 10,950 वोटों से आगे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी जहीर फात्मा 4020 वोट और बसपा उम्मीदवार जमालुददीन अंसारी 1487 वोट मिले हैं.
बीजेपी विपिन गर्ग- 10,950 वोटों से आगे
सपा जहीर फात्मा- 4025 वोट
बसपा जमालुददीन अंसारी- 1487 वोट
बस्ती नगर पालिका के दूसरे राउंड में सपा लगातार बढ़त बनाई हुई है. सपा के उम्मीदवार 2048 वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं. यहां पहले राउंड में भी सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए थे.
जालौन के उरई नगरपालिका से अध्यक्ष पद पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं. उरई नगर पालिका के कुल 34 वार्ड हैं. जिसमें सपा 7 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 6, बीएसपी 9, कांग्रेस 2, अन्य 10 वार्ड में आगे चल रहे हैं.
सपा- 7 वार्ड में आगे
बीजेपी- 6 वार्ड में आगे
बीएसपी- 9 वार्ड में आगे
कांग्रेस- 2 वार्ड में आगे
अन्य- 10 वार्ड में आगे
पीलीभीत के पूरनपुर नगर पालिका परिषद से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता निर्देलीय प्रत्याशी प्रदीप जयसवाल लल्लन से 198 वोट से आगे हैं. पूरनपुर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं.
बीजेपी- 4 वार्ड में आगे
सपा- 6 वार्ड में आगे
बीएसपी 01 वार्ड में आगे
कांग्रेस 00
नगर पालिका परिषद पीलीभीत से सपा के पालिका के अध्यक्ष नसरीन अंसारी बीजेपी प्रत्याशी आस्था अग्रवाल से 347 वोटों से आगे हैं. यहां कुल 27 वार्ड हैं. जिसमें
बीजेपी- 9 वार्ड में आगे
सपा- 12 वार्ड में आगे
बीएसपी- 1 वार्ड में आगे
कांग्रेस- 2 वार्ड में आगे
अन्य - 3 वार्ड में आगे
कानपुर देहात के कंचौसी नगर पालिका के पहले तरण कि गिनती में बीजेपी आगे है. यहां बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह 1269 वोटों से आगे हैं. वहीं सपा 562 और बीएसपी 8 वोटों से आगे हैं. सुबह 8 बजे से यूपी निकाय चुनाव गिनती शुरू हुई थी.
बीजेपी राजेंद्र सिंह- 1269
सपा- 562
बीएसपी- 8
जालौन के उरई नगर पालिका के फस्ट राउंड में बीएसपी के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर आगे चल रहे हैं. उरई नगर पालिका में कुल 34 वार्ड है. जिसमें 9 वार्ड में सपा आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 8 वार्ड में आगे चल रही है. बीएसपी 12, कांग्रेस 1, और अन्य 4 वार्ड में आगे चल रही है.
उरई नगर पालिका के वार्ड- 34
सपा- 09 पर आगे
बीजेपी- 08
बीएसपी- 12
कांग्रेस- 01
अन्य- 04
रायबरेली नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस आगे चल रही है. रायबरेली नगर पालिका में कुल 34 वार्ड हैं. यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी-सपा में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कभी सपा तो कभी बीजेपी के उम्मीदवार एक-दूसरे से आगे निकल रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए
- कांग्रेस- 296 वोट
- बीजेपी- 117 वोट
- सपा - 82 वोट
- बसपा- 00 वोट
मेरठ के सरधना नगर पालिका से बसपा उम्मीदवार सुमन पंवार आगे हैं. यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी सपा आगे निकल रही है. दोनों ही पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
सहारनपुर के नकुड नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्देलीय उम्मीदवार दिलशाद कुरेशी ने जीत दर्ज की. उन्हें 340 वोट मिले. यूपी निकाय चुनाव की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी.
यूपी निकाय चुनाव में शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका में कांटे की टक्कर. रालोद-सपा कैंडिडेट और बीजेपी में यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
पहले राउंड की गिनती
BJP- 5264
RLD- 5473
BSP- 824
सहारनपुर के देवबंद नगर पालिका से सपा प्रत्याशी जहरी फातिमा आगे हैं. यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रुझान में बीजेपी-सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कभी बीजेपी तो कभी सपा आगे निकल रही है.
हमीरपुर के राठ राठ नगर पालिका से बीजेपी अध्यक्ष के पद पर आगे चल रही है. यहां के कुल 25 वार्ड में से बीजेपी 6, सपा 10, बीएसपी 2, निर्दलीय 6 वार्डों पर आगे है.
यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका पर सपा रालोद गठबंधन आगे है. सपा-रालोद की उम्मीदवार रंजीता धामा बीजेपी से आगे निकली.
हमीरपुर नगर पालिका मौदहा से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीएसपी आगे. यहां कुल 25 वार्ड हैं, जिसमें 9 पर बीजेपी आगे है, सपा 7 वार्ड में आगे है, वहीं बीएसपी 5 वार्ड और अन्य 4 वार्ड मे आगे हैं. यहां कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.
यूपी निकाय चुनाव के शुरुआती रुझान में हरदोई नगर पालिका परिषद से बीजेपी उम्मीदवार सुखसागर मिश्र "मधुर" आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही नगर पालिका चुनाव के काउंटिंग में कांग्रेस भी 1 सीट पर आगे चल रही है.
बिजनौर नजीबाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद से पोस्टल बेलेर पेपर की गिनती में निर्दलीय इंजीनर मौज्जम खान आगे. नगर पालिका में अब तक बीजेपी 4 सीटों पर, सपा 4 सीटों पर, बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी निकाय की गिनती शुरू हो चुकी है. रूझानों में सपा बीजेपी पर बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी 2, सपा 4, बीसपी 2, कांग्रेस 1, अन्य 1 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सपा दो सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी एक सीट पर आगे है. यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. नगर पालिका की 199 सीटों में से 1 पर बीजेपी आगे है. यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है.
यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट जल्द शुरू होने वाला है. इस चुनाव के मतगणना के लिए 35 हजार पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मतगणना के अपडेट के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
पीएम मोदी और सीएम योगी के क्षेत्र में नगर पालिका चुनाव के वोटों की काउंटिंग पर सबकी नजर है. राजनीतिक पंडित इसे 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं. यूपी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर चुकी है.
यूपी निकाय चुनाव की गिनती की तैयारी पूरी हो चुकी है. मेरठ में मतगणाना के लिए चार जगह बनाए गए हैं. मवाना तहसील के कृषक इंटर कॉलेज में नगर पालिका मवाना की मतगणना होगी. इसके अलावा सरधना तहसील के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में नगर पालिका सरधना की मतगणना होगी.
कानपुर में निकाय चुनावों की मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. कानपुर नगर निगम, बिठूर और शिवराजपुर नगर पंचायत के अलावा बिल्हौर और घाटमपुर नगर पालिका परिषद की काउंटिंग होगी. नौबस्ता गल्ला मंडी में होगी नगर निगम और बिठूर नगर पंचायत की मतगणना. जनता इंटर कॉलेज घाटमपुर में होगी घाटमपुर नगर पालिका परिषद की काउंटिंग. बिल्हौर नगर पालिका परिषद और शिवराजपुर नगर पंचायत की मतगणना BRD इंटर कॉलेज में होगी.
बैकग्राउंड
UP Nagar Palika Chunav Results Live Highlights: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार (13 मई) को होगी. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना के लिए 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. नगरीय निकाय चुनाव में चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए भी वोटिंग हुई थी. इनके वोटों की गिनती भी सुबह आठ बजे से शुरू होगी और धीरे-धीरे फिर रिजल्ट आते जाएंगे. इसके अलावा नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए.
नगर पालिका के 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए हुई थी वोटिंग
यूपी में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.
दूसरे फेज में पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए थे 969 उम्मीदवार
पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव हुए थे. 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था. वहीं दूसरे चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में थे. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -