UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पंचायत चुनाव में कहां-कहां जीती बीजेपी, जानें मुस्लिम बहुल सीटों का हाल
UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिए वोटिंग दो चरणों में हुई थी. शनिवार को वोटों की गिनती होगी.
LIVE

Background
UP Nagar Panchayat Chunav Result: इस नगर पंचायत अध्यक्ष पर अभी तक नहीं आया रिजल्ट, जानें वजह
यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आ गया, लेकिन लोग अभी भी कुछ सीटों पर परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं. जौनपुर जिले की खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष और रामपुर जिले में एक नगर पंचायत में सदस्य का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक मतगणना पूरी नहीं हुई है.
UP Nagar Panchayat Chunav Result: यूपी नगर पंचायत में जीते सदस्यों की चल संपत्तियों का ब्योरा
नगर पंचायत के 10 सदस्य (0.1%) ऐसे हैं, जिनकी चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 21 (0.3%) नगर पंचायत सदस्यों की चल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये है. 77 सदस्यों (1.1%) की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये तक है. वहीं 6869 (95.7%) ऐसे नगर पंचायत सदस्य हैं, जिनकी चल संपत्ति 25 लाख तक की है.
UP Nagar Panchayat Result: नगर पंचायत सदस्यों की संपत्तियों का डेटा किया गया जारी
चुनाव आयोग ने नगर पंचायत सदस्यों की कुल चल और अचल संपत्तियों का डेटा जारी किया है. यूपी नगर पंचायत के 115 सदस्यों (1.6%) की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 301 (4.2%) नगर पंचायत के सदस्यों की अचल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक है. वहीं 5731 (79.9%) ऐसे नगर पंचायत के सदस्य हैं, जिनकी अचल संपत्ति 25 लाख रुपये तक है.
बीजेपी के 5 मुस्लिम प्रत्याशियों ने नगर पंचायत में जीत दर्ज की
यूपी निकाय चुनाव में 5 नगर पंचायतों पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. मुरादाबाद मंडल में बीजेपी के दो मुस्लिम प्रत्याशियों को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत मिली. मुरादाबाद की भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की फरखन्दा जबीं ने जीत दर्ज की. वहीं संभल की सिरसी नगर पंचायत पर बीजेपी के कौसर अब्बास ने जीत दर्ज की. यह दोनों सीट मुस्लिम बहुल सीटों में गिनी जाती है, जहां बीजेपी पहली बार जीत है. मुरादाबाद मंडल में बीजेपी ने 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे. वहीं पूरे प्रदेश के 37 नगर पंचायतों पर बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिसमें से 5 ने जीत दर्ज की.
बरेली की सभी 15 नगर पंचायतों में निर्दलीय पार्षदों की जीत
बरेली की सभी 15 नगर पंचायतों में निर्दलीय पार्षद जीते हैं. नगर पंचायतों में पार्टी सिंबल पर लड़ने वालों को जनता का साथ नहीं मिला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

