'नेम प्लेट' विवाद पर भूपेंद्र चौधरी बोले- ये कोई नया कानून नहीं, राहुल गांधी करते हैं देश को लज्जित
UP Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने नेम प्लेट विवाद से लेकर एनकाउंटर और तमाम मुद्दों पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि ये कानून कोई नया नहीं है.
Bhupendra Chaudhary News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा वहीं नेम प्लेट विवाद और एनकाउंटर को लेकर हो रही सियासत पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी उपचुनाव को मजबूती से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. विपक्ष जो नेम प्लेट पर विवाद कर रहा है वो पुराना कानून है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता को सुरक्षा देना सरकार का काम है. फूड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट में लोग अपनी पहचान सार्वजनिक करें, इसकी व्यवस्था भी है. सरकार पुराने कानून को लागू कर रही है, ये कोई नया नहीं है. खाने पीने में मिलावट ना हो सके, शुद्ध खाद्य वस्तुएं मिल सके इसलिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
एनकाउंटर के सवाल पर दिया जवाब
इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि ये अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं. सपा सरकार में अपराधी सरकार चलाते थे और अपराधी ही पोस्टिंग करते थे. तब माफिया राज पूरे प्रदेश में था. पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था. योगीराज में प्रदेश में बेहतर कानून का राज कायम हुआ है, प्रदेश में 2017 के बाद यूपी में कानून का राज आया. अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार कठोर है, जो भी अनैतिक काम में संलिप्त पाया जाएगा सरकार कार्वराई करेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मिलावट पर कहा कि देश के लाखों करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है. तिरुपति बालाजी महाराज के मंदिर में प्रसाद में मिलावट का विषय आया है. सरकार जांच कर रही है देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है. निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही है जो भी दोषी होगा सरकार कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार सजग है. सांसद डिंपल यादव के मथुरा में खोया के मिलावट के आरोपों पर कहा कि सरकार उसका भी संज्ञान लेगी.
राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वो देश को लज्जित करने और देश की छवि बिगाड़ने का काम करते हैं. कांग्रेस का एजेंडा समाज को विभाजित करने का है, भाषा के नाम पर जाति के नाम पर और क्षेत्र के नाम पर. राहुल पिछड़ों के बारे में सिखों के बारे में अलग अलग जातियों के बार में कुछ न कुछ कहते हैं वो अपनी समाज को लेकर मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं, आज समाज मोदी के साथ है हम सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे हैं, हमारे लिए गर्व की बात है कि जनता ने तीसरी बार मोदी को चुना है.
लोक जनशक्ति पार्टी की यूपी में एंट्री पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वो बिहार में हमारे गठबंधन के साथी हैं. हमने लोकसभा में लड़ने को सीट दी थी. हमारे साथ जुड़कर आए हैं. अन्य राज्यों में गठबंधन नहीं है. अगर अन्य राज्य में भी एलाइंस का हिस्सा बनाना है उन्हें तो केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी होगी.
'क्या इन्हें अपने नाम और धर्म पर विश्वास नहीं?', नेम प्लेट विवाद पर योगी की मंत्री का बयान