UP: इटावा के मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाया गया राष्ट्रगान, संचालक ने कही ये बड़ी बात
Madrasas: यूपी के इटावा प्रदेश सरकार के द्वारा मदरसों में राष्ट्र गान गाए जाने के आदेश के बाद आज से इटावा के मदरसे में सुबह नन्हे-मुन्ने बच्चो ने राष्ट्रगान गाकर पढ़ाई की शुरुआत की.
Etawah: यूपी के इटावा प्रदेश सरकार के द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने के आदेश के बाद आज से इटावा के मदरसे में सुबह नन्हे-मुन्ने बच्चो ने राष्ट्र गान गाकर पढ़ाई की शुरुआत की. इस मौके पर मदरसा संचालक ने सरकार के इस आदेश का स्वागत करते हुए कहा हमे और बच्चों को राष्ट्रगान गाकर फख्र महसूस होता है साथ ही एक नई ऊर्जा मिलती है. हालांकि यह आदेश आना सरकार के लिए नई बात हो सकती है लेकिन हमारे लिए कोई नई बात नही है. हम 20 साल से मदरसा चला रहे है और पहले से हमारे यहाँ राष्ट्र-गान पढ़ा जाता रहा है.
स्कूलों में गाया गया राष्ट्रगान
गौरतलब है कि शुक्रवार से प्रदेश के सभी में मदरसों में राष्ट्रगान को गाए जाने को लेकर आदेश किया गया था लेकिन कल जुमे के दिन मदरसों में छुट्टी होने के चलते मदरसे बंद थे जिसके बाद आज पहले दिन मदरसे खुलने के बाद मदरसा दारुल उलूम चिश्तिया में बच्चों और स्टाफ ने राष्ट्रगान गाकर दिन की शुरुआत की.
Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नींद की झपकी से होने वाले हादसों में आएगी कमी, टोल प्लाजा पर होगा ये खास इंतजाम
आज से शुरू हुआ है नया शत्र
इटावा के पक्का तालाब स्थित मदरसा दारुल उलूम चिश्तिया में आज से नया सत्र शुरू होने के बाद आज पहले दिन सुबह प्रार्थना के समय मदरसे के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर दिन की शुरुआत की. कक्षा के जी से 8 तक चलने वाले मदरसे में अरबी, उर्दू, दीनी इस्लामी तालीम के साथ ही हिंदी, अंग्रेज़ी, मैथ, साइंस, कंप्यूटर, के साथ ही अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती है. मदरसे में इस समय 80 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है.
राष्ट्रगान से होता है नई ऊर्जा का संचालन
इस मौके पर मदरसा संचालक हाफिज फैजान चिश्ती ने कहा कि राष्ट्रगान का यह आदेश सरकार के लिए नया हो सकता है लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है. हमारे इस मदरसे में जो कि 20 वर्ष पुराना है. पहले से ही राष्ट्रगान पढ़ाया जाता रहा है. अब क्योंकि यह आदेश आ गया है सरकार के इस आदेश का हम स्वागत करते हैं. मदरसा संचालक ने यह भी कहा कि जिसको अपने वतन से मोहब्बत होगी उसे आखिर क्यों राष्ट्रगान पढ़ने से दिक्कत होगी हमें राष्ट्रगान पढ़ने से फक्र महसूस होता है. राष्ट्रगान से हमारे स्टाफ और बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचालन होता है हमारे यहां मदरसों में राष्ट्रगान पहले से गाया जाता रहा है और आगे भी गाया जाता रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, अखिलेश और मायावती ने कही ये बात