UP Tiger Reserve National Park News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज से दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, किशनपुर वन्यजीव विहार और कतरनियाघाट वन्यजीव विहार पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना (Arun Kumar Saxena) ने लखीमपुर में दुधवा नेशनल पार्क में पूजन अर्चना के साथ पयर्टन सत्र का शुभारंभ किया. जिसके बाद सैलानियों से भरे वाहनों को पार्क में प्रवेश दिया गया. आज के दिन सफारी निशुल्क रहेगी. यह सभी अगले साल 15 जून तक खुले रहेंगे.
करीब से दिखेंगे विदेशी प्रजाति के पक्षी
दुधवा टाइगर रिजर्व में एक सींग वाला गैंडा, पांच तरह के हिरण, बंगाल टाइगर, पांच तरह के हिरण व देसी विदेशी प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने को मिलेगा. लोगों को रिजर्व में रुकने के लिए थारू हट की व्यवस्था की गई है. 15 नवंबर से 22 नवंबर तक 50 से अधिक हट की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. वहीं जो लोग यहां आकर जंगल घूमना चाहते हैं उनके लिए यूपी टूरिज्म की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करने की भी व्यवस्था की गई है.
जंगल में घूमने का यह रहेगा समय
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ठंड में घूमने का समय सुबह 6:30 से 10:30 तक रहेगा, वहीं दोपहर में 2.30 बजे से सूर्यास्त होने तक लोग यहां घूम सकते हैं. गर्मियों में सुबह में 6 से 10 बजे तक लोग घूम सकते हैं तो वहीं दोपहर में दोपहर 3:00 बजे से सूर्यास्त होने तक लोग घूम सकते हैं. आज पहले दिन यहां पर स्कूली बच्चों को सैर कराई जाएगी.
इन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगी एंट्री
टाइगर रिजर्व में घूमने वाले लोगों के लिए प्लास्टिक की बोतलों में पानी ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. जो भी पर्यटक पानी की बोतल या प्लास्टिक में बंद खाने पीने का सामान जंगल ले जाना चाहते हैं उनको इसकी जानकारी पहले से प्रबंधन को देनी होगी.
इसके लिए प्रबंधन उनसे 50 रुपये की जमानत राशि जमा कराएगा. अगर पर्यटक अपना कूड़ा कचरा प्लास्टिक वापस लेकर आते हैं तो जमानत राशि उन्हें वापस कर दी जाएगी. अगर वह अपना कूड़ा कचरा अंदर फेंकते हैं तो जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी और उन्हें अलग से जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: UP News: वाराणसी में युवक ने की सेल्फी लेने की कोशिश, नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़