आम चुनाव 2024 में एक साल का समय रह गया है. केंद्र में सत्तारूढ़ होने का रास्ता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से होकर जाता है क्योंकि यहां कुल 80 लोकसभा सीटें हैं जो किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं. बीजेपी (BJP) ने 'मिशन-80'  (Mission-80) के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पार्टी के बड़े नेता यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी यूपी की सभी सीटें अपने नाम कर लेगी. विपक्ष भी अपनी रणनीति में जुट गया है.


बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में अपना दल के साथ गठबंधन किया था. बीजेपी ने 80 में से 62 सीटें जीती थीं जबकि गठबंधन सहयोगी के हिस्से दो सीटें आई थीं. बाकी की 16 सीटों में 5 पर सपा, 10 पर बसपा और एक पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.


अभी लोकसभा चुनाव हुए तो?


इस बीच इंडिया टुडे-सीवोटर सर्वे (C-Voter Survey) ने सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए के खाते में 70 सीटें आ सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो अभी अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


एनडीए के कामकाज से लोग कितने संतुष्ट?


इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे में लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए जिनमें एनडीए के कामकाज से लेकर इसकी बड़ी उपलब्धि से प्रश्न भी शामिल थे. लोगों से जब पूछा गया कि उन्हें एनडीए सरकार का कामकाज कैसा लगा? 67 फीसदी लोगों ने माना कि उन्हें कामकाज 'बहुत अच्छा' लगा. वहीं 11 फीसदी ने कामकाज को 'अच्छा' माना जबकि 18 फीसदी लोग ऐसे थे जो सरकार के काम से खुश नहीं हैं उनके मुताबिक कामकाज 'खराब' रहा. एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कौन सी रही? इस सवाल पर 20 फीसदी लोगों ने कोरोना से निपटने को बड़ी उपलब्धि माना जबकि 14 फीसदी लोगों ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और 11 फीसदी ने राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताई है. वहीं आठ फीसदी लोगों को जन कल्याण योजनाएं बड़ी उपलब्धि लगी.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: AMU में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अचानक लगने लगे धार्मिक नारे, वीडियो वायरल