UP NEET PG Counselling Registration To Begin Today: उत्तर प्रदेश (UP) के गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों (UP Government & Private Medical Colleges) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग (UP NEET PG Counselling 2022) की शुरुआत आज यानी 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार से होगी. वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन नीट पीजी 2022 परीक्षा में हो गया है, वे एडमिशन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें तीन हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. ये भी जान लें कि पहले चरण की काउंसलिंग 8 अक्टूबर 2022 के दिन पूरी होगी.


इतनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश -


इसके द्वारा यूपी में उपलब्ध कुल 2800 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐसा करने के लिए यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upneet.gov.in इस काउंसलिंग के द्वारा कैंडिडेट्स एमडी, एमएस, डीएनबी जैसे विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे.


ये है आवेदन करने की लास्ट डेट –


काउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और रजिस्टर कराने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है. इस तारीख को दोपहर दो बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को अपनी सीट पक्की करने के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.


देनी होगी इतनी सिक्योरिटी मनी –


सरकारी मेडिकल कॉलेजों में की सिक्योरिटी मनी 30 हजार रुपए है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एमडी और एमएस कोर्स के लिए सिक्योरिटी मनी दो लाख रुपए है. कैंडिडेट्स आज से लेकर 29 सितंबर 2022 तक सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर सिक्योरिटी मनी तक जमा करने तक पूरा प्रॉसेस कंप्लीट करेंगे उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


पहली मेरिट लिस्ट 29 सितंबर के दिन जारी होगी. अपने मन के कॉलेज में सीटों का ऑनलाइन सेलेक्शन कैंडिडेट्स 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 के बीच कर सकेंगे. इसके और मेरिट लिस्ट के आधार पर लास्ट रिजल्ट आएगा.


ये भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स इस तारीख के पहले करें अप्लाई


DU UG Admissions 2022: शुरू होने वाला है डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण, अधिकतम कॉलेज और कोर्सेस का करें चयन, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI